पुलस्त शर्मा/मैनपुर : छ.ग.प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के आह्वान पर एवं जिला साहू संघ गरियाबंद अध्यक्ष भुनेश्वर साहू के मार्गदर्शन तहसील साहू संघ मैनपुर देवचरण साहू के नेतृत्व में आज बुधवार को विश्व में व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना के टीकाकरण जनजागरण अभियान कर्मा सेवा शक्ति अभियान का मां कर्मा की विशेष पूजा अर्चना आरती के साथ शुभारंभ किया गया। वैक्सीन लगाओं जीवन बचाओं अभियान के तहत साहू समाज की महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर कर्मा सेवा शक्ति कलश यात्रा पूरे नगर मे निकाली गई यह कलश यात्रा साहू सदन प्रांगण से शुरू होते हुए नगर भ्रमण कर हरदीभाठा पहुंची जहां लोगो ने इसका स्वागत किया। इस कर्मा शक्ति कलश यात्रा के माध्यम से साहू समाज के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में व्याप्त झुठा व भ्रामक अपवाह खासकर ग्रामीण अंचलों में डर व अपवाह बना हुआ है जिसको जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार की नारा स्लोगन के साथ कोरोना से लड़ने सावधानियां बरतने, दो गज दूरी, मास्क है जरूरी इत्यादि नारा लगाते हुए विशेष पहल किया गया। इस दौरान तहसील साहू समाज के अध्यक्ष देवचरण साहू ने कहा कोरोना से लड़ने वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प है ग्रामीण क्षेत्रो मे वैक्सीन को लेकर तरह तरह की भ्रांतिया फैली हुई है जिसके लिये साहू समाज द्वारा सामाजिक स्तर पर लोगो को जागरूक करने 26 मई से 31 मई तक सभी तहसील क्षेत्र में गांव गांव कर्मा शक्ति कलश यात्रा महिलाओं द्वारा निकालकर जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। इस कलश यात्रा के माध्यम से वैक्सीन लगाने कोई परिवार वंचित न रहे कोरोना के प्रभाव से अपने परिवार को सुरक्षित रखने अपील किया जा रहा है। साहू समाज के तहसील उपाध्यक्ष खगेश्वर साहू ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति सभी समाज जनो को जागरूक करने साहू समाज के आव्हान पर जन जागरूकता कलश यात्रा का आयोजन सोशल डिस्टेसिंग के साथ आयोजित किया गया वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति व्यापक जन जागरूकता लाने, वैक्सीन के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने सर्व समाज के भाईयों, बहनों सभी को अनिवार्य रुप से कोरोना टीका लगाने हेतू आह्वान किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से मैनपुर ग्रामीण अध्यक्ष जगदीश साहू, पूर्व अध्यक्ष घनश्याम साहू, उपाध्यक्ष खगेश्वर साहू, ग्रामीण अध्यक्ष डमरूधर साहू, रामलाल साहू, भोजराम साहू, सचिव पिताम्बर साहू, कोषाध्यक्ष खेलन साहू, बाबूलाल साहू, रूपेश साहू, भुपेन्द्र साहू, श्रीमती भानबाई, श्रीमती फुलकुंवर बाई साहू, श्रीमती ललेश्वरी साहू सहित साहू समाज के प्रबुध्द जन कलश यात्रा के माध्यम से लोगो मे जागरूकता लाने सतत अपील किया जा रहा है।
- ← बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ढाबे से नक्सली गिरफ्तार
- जल संचयन की शपथ लेकर ’कैच द रेन’ की थीम पर मनाया जा रहा आजादी का अमृत महोत्सव →