प्रांतीय वॉच

बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ढाबे से नक्सली गिरफ्तार

Share this
  • हथियार एवं भारी मात्रा में शराब भी हुवा बरामद
  • ढाबे से माओवादी गिरफ्तार, हथियार व भारी मात्रा में शराब भी बरामद, पिता पहले से जेल में
  • बलरामपुर जिले के सामरीपाट इलाके में वाहनों में आगजनी समेत अन्य संगीन वारदातों में रहा है शामिल

आफताब आलम/बलरामपुर : जिले की बरियों चौकी पुलिस ने एक ढाबे में कई दिन से छिपे माओवादी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ सामरीपाट इलाके में वाहनों में आगजनी सहित अन्य संगीन वारदातों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस उसकी लंबे समय से खोजबीन में जुटी थी। पुलिस ने ढाबा संचालक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। ढाबे की तलाशी में पुलिस को हथियार व भारी मात्रा में शराब भी मिली है। पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही पुलिस मामले का पूरा खुलासा करेगी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बरियों चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बघिमा में रविंद्र शर्मा द्वारा संचालित ढाबे में पिछले कई दिनों से एक माओवादी छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मंगलवार की रात ढाबे में छापा मारा। यहां से पुलिस ने स्थायी माओवादी अनिल यादव को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि अनिल यादव पिता रंजन यादव माओवादी संगठन के लिए काम करता है। उसका पिता रंजन भी नक्सलियों के लिए काम करता था, फिलहाल वह जेल में बंद है। गिरफ्तार माओवादी अनिल के खिलाफ सामरीपाट क्षेत्र में आगजनी समेत कई अन्य संगीन वारदातों में शामिल रहने का आरोप है। उसके खिलाफ वर्ष 2019 में स्थायी वारंट भी जारी किया था, तब से वह फरार चल रहा था।

हथियार व भारी मात्रा में शराब जब्त
पुलिस ने बुधवार की सुबह ढाबा संचालक रविंद्र शर्मा को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने जब ढाबे की तलाशी ली तो वहां से हथियार व भारी मात्रा में अवैध शराब भी मिली। पुलिस ने हथियार व शराब को जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने वहां से स्कार्पियो वाहन क्रमांक जेएच 01 बीयू- 7426 को भी जब्त किया है।

पुलिस दोनों से कर रही पूछताछ
बलरामपुर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार नक्सली व उसके सहयोगी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ में अहम जानकारी मिलने की संभावना है। पूछताछ के बाद ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *