प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने जिला अस्पताल के पोस्ट कोविड केयर ओपीडी का किया आकस्मिक निरीक्षण

Share this

सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला अस्पताल बालोद के प्रथम तल कमरा नम्बर-109 में शुरू किए गए पोस्ट कोविड केयर ओपीडी का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहाॅ विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी व आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने वहाॅ मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
सिविल सर्जन डाॅ. एस.एस.देवदास ने बताया कि स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं अवसाद, बेचैनी, नींद की कमी व कुछ मरीजों में थकान, कमजोरी, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि से संबंधित परामर्श एवं उपचार के लिए जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर ओपीडी शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि ओपीडी का समय अवकाश दिवस को छोड़कर प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक निर्धारित किया गया है। एमरजेन्सी सेवाएॅॅ चालू रहेगी। सिविल सर्जन ने बताया कि ओपीडी में नेत्र रोग विशेषज्ञ/आर.एम.ओ., मेडिसिन विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ, ई.एन.टी.चिकित्सक, दंत चिकित्सक, फिजियोथेरिपिस्ट एवं मेडिकल लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव होने के पश्चात ठीक हुए मरीज जिसको स्वास्थ्य से संबंधी कोई भी समस्या होने पर पोस्ट कोविड केयर ओ.पी.डी. में अपना जाॅच व उपचार करा सकते हैं। इस अवसर पर डाॅ. देवेन्द्र साहू, तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा आदि मौजूद थे।

जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शतप्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करें – कलेक्टर
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत् टीकाकरण के प्रथम डोज के लिए शेष बचे 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शतप्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करें। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के एस.डी.एम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन ग्रामों में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शेष बचे व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना से संक्रमित कोमार्बिडिटी मरीज, गंभीर मरीज एवं गर्भवती महिलाओं को होम आइसोलेशन की अनुमति न दी जाए। उन्हें कोविड केयर सेंटर या कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाए। होम आइसोलेशन वाले मरीज की नियमित स्वास्थ्य की जानकारी लें। कलेक्टर ने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों, कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों में कैम्प लगाकर शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप कोरोना सैम्पल लेकर जाॅच किया जाए। कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन व माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित वाले क्षेत्रों में कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एस.डी.एम., तहसीलदार व सर्विलेंस टीम उक्त क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण करें। नियमों का उल्लंघन करने वालांे पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जिले में 27 मई से विभिन्न गतिविधियां संचालित करने की छूट प्रदान की गई है। जिसमें कोविड-19 के गाईडलाईन का पालन अनिवार्य है। उन्होनें कहा कि जिले के नागरिक घर से अनावश्यक रूप से बाहर न निकले, मास्क अवश्य पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थानों में रेडक्रास के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रेरित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी बारिश के दिनों में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों में मौसमी बिमारियों के उपचार हेतु आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, कोविड-19 के टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जे.पी. मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ एस.के.सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *