स्वपनिल तिवारी/पिथौरा/पटेवा : महासमुंद जिले के पटेवा थान अंतर्गत ग्राम बावनकेरा में 6 लाख 50 हजार रु के सामानों की हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझाने में सफलता प्राप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बावनकेरा निवासी सुरेश प्रसाद त्यागी ने 25 तारिक को पटेवा थाने में अपने किराए के मकान से बिजली समानों की चोरी की रिपोर्ट लिखवाई थी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुवे पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुलकर एस डी ओ पी पुपलेश पात्रे के मार्गदर्शन में निरीक्षक कुमारी चंद्राकर ने अपनी टीम तिलक सिंह ठाकुर रामशरण पात्र आशीष जांगड़े हरिबंधु बारीक सद्दाम कुर्रे ने संदेही के घर बावनकेरा में दबिश देकर पूछताछ की जहा आरोपियों सागर यादव 24 वर्ष होरीलाल ध्रुव 20 वर्ष लेखराम साहू 19 वर्ष बावनकेरा ने चोरी करना काबुल किया व चोरी में शामिल इनके अन्य साथियों को पकड़ने तत्काल एक और टीम बनाकर आरक्षक अशवंत मन्नाडे संजय सोनी सुनील चंद्रवंशी देवराज दहिया रामबिलास साहू ने बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना अंतर्गत नवापारा से सुनील कुमार ध्रुव 22 वर्ष रमेश कौशिक 52 वर्ष व वियय कोल 30 वर्ष को धर दबोचा। आरोपियों के ऊपर धारा 380,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पटेवा पुलिस ने 6 लाख 50 हजार के समान के चोरी के आरोपियों को 24 घंटे में धर दबोचा
