- 15 दिन से हैंडपंप खराब ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो को नही है ग्रामीणों की चिंता
यामिनि चंद्राकर/छुरा : गरियाबंद जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पटपरपाली में भीषण गर्मी में हैण्डपम्प खराब होने के कारण लोगो मे पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है मई के महीने में भीषण गर्मी के चलते जल स्तर नीचे चले जाने के कारण हैंडपंप में पानी नही आ रहा है जिसके चलते ग्राम पंचायत पटपरपाली के तीन वार्डो के लोगो को पेयजल के लिए भारी मशक्कत उठाना पड़ रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि बंद पड़े हैंडपंप को सुधरवाने के लिए न तो पंचायत प्रतिनिधि ध्यान दे रहे है और न ही छुरा मुख्यालय में पदस्थ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी ध्यान दे रहे है जबकि जिला के कलेक्टर श्रीमान नीलेश कुमार क्षीरसागर ने कुछ दिन पहले ही पूरे जिले के अधिकारियो का बैठक लेकर सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को जिले में पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया था लेकिन इसका असर न तो पंचायत विभाग में देखने को मिल रहा है और ना ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में देखने को मिल रहा है दोनों जिम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेदारी से मुंह फेरते नजर आ रहे है।उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधा जैसे पानी बिजली सफाई के लिए हर वर्ष भारी भरकम बजट दिया जाता है सरकार की मंशा है कि लोगो को मूलभूत सुविधा मिले लेकिन ग्राम पंचायत में बैठे जिम्मेदार सरपंच सचिव द्वारा ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं से दूर रखा जाता है जबकि हर वर्ष ग्राम पंचायतों में पेयजल व प्रकाश के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाया जाता है जो जांच का विषय है आखिर राशि खर्च के बाद भी लोगो को सुविधा से क्यु महरूम होना पड़ रहा है वही शासन द्वारा जिले व ब्लाकों में पेयजल पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को भारी भरकम राशि बजट के रूप में दिया जाता है तो फिर क्यु लोगो को पानी के लिए तरसाया जाता है क्यु विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नही करते विभाग द्वारा गर्मी के पूर्व क्यू जिले के सभी गांवों के हैंडपंपों की मरम्मत क्यु नही की जाती है.|
क्या कहते है जिम्मेदार
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के छुरा के इंजीनियर के के सिंग का कहना है कि हमे सूचना मिलने पर हम हैडपम्प का मरम्मत तत्काल कराते है पटपरपाली पंचायत में हैंडपम्प खराब होने की सूचना कल ही सरपंच द्वारा दिया गया और आज ही हमारे मैकेनिक हैंडपंप मरम्मत के लिए पटपरपाली के लिए चले गए है आज हैंडपंप बन जायेगा।