प्रांतीय वॉच

50000 की लूट होने से क्षुब्ध होकर युवक ने दूसरे दिन किया जहर का सेवन, गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रिफर

Share this
जानिसार अख्तर/लखनपुर : 24 मई दिन सोमवार को लखनपुर मुख्य मार्ग में साइकिल सवार युवक ठुनुलाल से 50000 की लूट होने के दूसरे दिन छुब्ध होकर हो कर युवक ने जहर का सेवन कर लिया गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर मुख्य मार्ग में अज्ञात बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार युवक से ₹50000 लूट कर फरार हो गया रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम  तुरना औरा डाड़ निवासी ठुनुलाल पिता विजेंद्र पाल उम्र 28 वर्ष घर बनवाने के लिए निर्माण सामग्री लेने ₹40000 पकड़कर लखनपुर आया हुआ था पैसे कम होने के कारण युवक लखनपुर ग्रामीण बैंक में ₹10000 निकाल प्लास्टिक झूले में डालकर साइकिल में टांग दुकान जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार युवक पीछा करते हुए झूला लूटकर भरतपुर की ओर फरार हो गया साइकिल सवार युवक ठुनु लाल के द्वारा बाइक में लिफ्ट देकर रुपए लूट कर फरार हुए बाइक सवार का पीछा किया गया परंतु कुछ पता नहीं चला लूट की घटना के बाद युवक लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है लखनपुर पुलिस धारा 392 भा.द. स. के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है। छुब्ध होकर 25 मई दिन मंगलवार की सुबह लगभग 7:00 बजे युवक ने जहर का सेवन कर लिया परिवार जनों को पता चले पर एंबुलेंस 108 के माध्यम से उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *