- पीडीएस भंडारण समय पर न होने से परिवहनकर्ता के प्रति जताई कड़ी नाराजगी, 25 मई तक भंडारण करने के दिये निर्देश
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राईस मिलरों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्याम धावड़े की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्याम धावड़े ने आगामी 27 मई को होने वाले धान की नीलामी में भाग लेने का निर्देश राईस मिलरों को दिया। साथ ही नीलामी हेतु राशि जमा नहीं करने वाले मिलरों को तत्काल राशि जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के उपार्जन केन्द्रों में शेष 1 लाख 59 हजार 433 क्विंटल धान को 31 मई 2021 तक उठाव पूर्ण करने के लिए राईस मिलरों को समय दिया है। उक्त समय-सीमा में धान उठाव का कार्य नहीं होने पर संबंधित मिलरों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने पीडीएस भंडारण के परिवहनकर्ता श्री ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा समय पर भंडारण न करने पर कड़ी नाराजगी जताई तथा 25 मई तक भंडारण पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर श्री धावड़े ने बैठक में अनुपस्थित 4 मिलरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र कामटे, जिला विपणन अधिकारी श्री अरूण विश्वकर्मा, प्रबंधक नान श्री आर.एन.सिंह सहित जिले के राईस मिलर उपस्थित थे।