प्रांतीय वॉच

गरियाबंद जिला पंचायत सीईओ की पत्नी व भु- अभिलेख शाखा अधीक्षक करिश्मा दुबे वर्मा का निधन

Share this

किरीत ठक्कर/गरियाबंद। जिला कार्यालय गरियाबंद में पदस्थ श्रीमती करिश्मा दुबे/वर्मा तहसीलदार/अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से रायपुर एम्स में एडमिड थी , जहां उपचार के दौरान पिछली रात उनका निधन हो गया। श्रीमति करिश्मा दुबे वर्मा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा की पत्नि थी। उनके आकस्मिक निधन पर भु – अभिलेख शाखा के अधिकारियों कर्मचारियों ने शोक संवेदना प्रगट की है।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने श्रीमती करिश्मा दुबे के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया

जिला इकाई गरियाबंद के जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा, सचिव संतोष साहू द्वारा जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती करिश्मा दुबे वर्मा, तहसीलदार एवं भू-अभिलेख शाखा प्रभारी गरियाबंद के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुये शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दुखद घटना में जे.आर.चौरसिया अपर कलेक्टर एवं जिला अधिकारी संघ अध्यक्ष , मिश्रीलाल तारक अध्यक्ष छ.ग.प्र.शि. फेडरेशन गरियाबंद, डी.के.पडोती जिलाध्यक्ष स्वा.सयो.कर्मचारी संघ गरियाबंद, कुमारी रीना धुर्वे जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंघ, एस.के.बंजारे उपसंचालक गरियाबंद, कोषाध्यक्ष राजपत्रित संघ के अलावा छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन जिला गरियाबंद से जुड़े हुए विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी साथियों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *