प्रांतीय वॉच

संभाग में संक्रमण के मामले में बलरामपुर जिला पहले स्थान पर: टी एस सिंह देव

Share this
  • वर्चुवल बैठक लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ली बलरामपुर जिले के कोविड की जानकारी
  • राज्य के अन्य जिलों की तुलना में बलरामपुर जिले में कोरोनावायरस का बढ़ रहा है संक्रमण।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने जिला कांग्रेस संगठन को कोविड संक्रमण के विरुद्ध खड़े होने के लिए ऑनलाइन दी कई नसीहतें
  • सिंहदेव ने कहा नाजुक वक्त है पर हमें जनता के साथ खड़ा रहना है

आफताब आलम/बलरामपुर : जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर में आज जिले भर के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली गई, ऑनलाइन मीटिंग लेने के दौरान बलरामपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी अध्यक्ष स्व. अर्जुन यादव, स्वर्गीय जमालुद्दीन की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तत्पश्चात जिले में बढ़ते कोरोनावायरस के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने संबोधित कर कहा कि राज्य के आंकड़ों के अनुपात में वर्तमान में बलरामपुर जिले में संक्रमण बढ़ रहा है जिसके मद्देनजर आप सबों को सजग और सतर्क रहना है पूरी तरह से इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भी सामूहिक कार्यक्रम चाहे धार्मिक हो या राजनैतिक उन्हें हतोत्साहित करें और ऐसे कार्यक्रमों में ना जाएं कार्यक्रम के आयोजन न हो इस बात के पूरे प्रयास करें।

रायपुर संभाग और सरगुजा संभाग की तुलना करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने बताया कि वर्तमान में संक्रमण का दर रायपुर संभाग की तुलना में बलरामपुर जिले में काफी आगे है हर विकासखंड में संक्रमण का आंकड़ा 300 के ऊपर है जो चिंताजनक है कोरोना संक्रमण पर हालांकि हमने सबके प्रयासों के बूते नियंत्रण करने पर काफी सफलता पाई है पर अभी आपके जिले में और प्रयास की जरूरत है शादियों और सामूहिक आयोजन से लोग बिल्कुल दूर रहें, इसके लिए पूरी कोशिश की जाए।

जिले के कोविड सेंटरों की स्थिति के बारे में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि संसाधनों की थोड़ी कमी जरूर है पर जो संसाधन हमारे पास मौजूद हैं उनके बूते हमें बेहतर करके दिखाना है। स्वास्थ्य विभाग व पंचायत विभाग की ओर से ऑक्सीजन लेवल जांचने के लिए हर ग्राम पंचायत में ग्राम वार ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराए गए हैं उपलब्ध ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच संक्रमित व्यक्तियों की हो यह सुनिश्चित करें दवाओं की किट उपलब्ध कराई गई है यदि किसी के घर में कोई संक्रमित हो जाता है तो उसके घर के बाकी परिजनों को भी दवाई खिला दी जाए दवाई खाने के लिए प्रेरित की जाए क्योंकि टेस्ट रिपोर्ट आने में विलंब होने तक स्थिति बिगड़ सकती है। ऑक्सीजन लेवल की जांच कराकर आवश्यकतानुसार 94 से कम होने पर कोविड सेंटर में संक्रमितों को भेजने की समझाइश भी ग्रामीणों को करने की जरूरत है इस काम में अपने पक्ष के सरपंच उपसरपंच बूथ लेवल के अध्यक्ष सबकी मदद लेकर कोरोना संक्रमण से छत्तीसगढ़ मुक्ति के लिए हम सबको मिलजुल कर के प्रयास करना है। स्वभाव अनुसार टीएस सिंह देव ने हर एक पदाधिकारी से संबोधन पश्चात क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का नाम ले लेकर उनके संबंध में उनके व्यक्तिगत और संबंधित ग्राम के समस्याओं के बारे में भी पूछा |

वाड्रफनगर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी और जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरिहर यादव ने कहा कि कोविड-19 में ऑक्सीजन सप्लाई पाइप लाइन लग जाए तो बेहतर होगा जिसे स्वास्थ्य मंत्री ने अति शीघ्र लग जाने के संबंध में आश्वस्त किया, रामानुजगंज ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मधु गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में मास्क सैनिटाइजर और साबुन का वितरण लगातार करा रहे हैं स्थिति नियंत्रित है और बेहतर से बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं, बलरामपुर में सोनोग्राफी सीटी स्कैन व डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराए जाने व रेडियोलॉजिस्ट के पदस्थापना की मांग बसंत सिंह द्वारा किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया और कहा कि जिला स्तर के अस्पताल में इन सुविधाओं की आवश्यकता है इस पर समुचित कार्यवाही अति शीघ्र होगी ब्लॉक अध्यक्ष रिपूजित सिंह ने बलरामपुर ब्लॉक में कोविड नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में बताया, कुसमी से हरीश मिश्रा ने मुक्तांजलि वाहन कुसमी शंकरगढ़ राजपुर को उपलब्ध कराने का निवेदन किया शंकरगढ़ से विजय पैकरा ने अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर व आईसीयू वार्ड के लिए शंकरगढ़ में संसाधन उपलब्ध कराने का निवेदन किया राजपुर से ब्लॉक अध्यक्ष,जिला प्रवक्ता सुनील सिंह ने राजपुर अस्पताल में एक्सरे मशीन व अन्य आवश्यक जांच मशीन लगवाने का निवेदन किया जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सामग्री की सूची दिलवाने का निर्देश अध्यक्ष को दिया है।क्षेत्र के कोविड-19 अस्पताल के संबंध में श्री सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड अस्पताल पूरी तरह से चन्द्रगढ़ में तैयार कर लिया गया है।

जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश यादव ने बैंकों के माध्यम से नगद भुगतान मनरेगा के मजदूरों के भुगतान न मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया जिस पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में वर्ग वार आवंटन व बैंक खातों के व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य वर्ग की राशि का भुगतान किया गया है राज्य सरकार ने 501 करोड रुपए की राशि नहीं दी है राशि मिलते ही अति शीघ्र भुगतान हो जाएगा केंद्र सरकार तथा मुख्य बैंक स्टेट बैंक द्वारा एससी एसटी वर्ग के खातों का संधारण नहीं होने से विलंब हो रहा है जिसे अतिशीघ्र कराने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। ब्लॉक कांग्रेस रामचंद्रपुर के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन ने डॉक्टरों की कमी के संबंध में ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि एमबीबीएस डॉक्टर की पदस्थापना की गई थी परंतु उन्होंने अपनी उपस्थिति नहीं दी है अन्य डॉक्टर की पदस्थापना कराया जाना उचित होगा जिस पर अति शीघ्र पहल करने का आश्वासन मंत्री ने दिया है।

युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मुजस्सम नजर व एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह ने किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी जिला स्तर के पदाधिकारियों ने भी युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए मुजस्सम नजर वह प्रतीक सिंह को बधाई दी है। ऑनलाइन मीटिंग के दौरान जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल प्रसाद गुप्ता, राजू उर्फ अशोक सिंह उपाध्यक्ष ,महामंत्री जितेंद्र गुप्ता,अजय गुप्ता, शशि सिंह देव,अजय सोनी, प्रेम सागर सिंह,नीलम पटवा,ब्लॉक अध्यक्ष रघुनाथ नगर अशोक जयसवाल, चांदो अध्यक्ष अब्दुल्लाह, लालसाय मिंज,सुरेश सोनी, पूरन चंद जायसवाल,समीर सिंह देव, अजीत गुप्ता, विश्वजीत सिंह देव, पूर्णिमा सिमरिया, राशिद खान, एवं अन्य कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। आज हुई इस ऑनलाइन मीटिंग से पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है स्वास्थ्य मंत्री के संबोधन पश्चात जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिले व ब्लाक के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि महाराजा साहब सिंह जैसा नेता हम सबको मिला है जो न केवल एक-एक कार्यकर्ता का ख्याल रखते हैं बल्कि सबकी चिंता उनको है और उनके निर्देशों पर हम आगे तन-मन-धन लगाकर काम करेंगे और क्षेत्र से कोविड को एकजुट होकर हराएंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *