प्रांतीय वॉच

गरीब और सर्वहारा वर्ग को नलघर काम्पलेक्स में मिलेगा

Share this
  • डायग्नोस्टिक सेंटर का लाभ-विधायक,महापौर
  • विधायक, महापौर ने आयुक्त व एमआईसी प्रभारी के साथ नलघर काम्पलेक्स का किया निरीक्षण

तापस सन्याल/दुर्ग : नगर पालिक निगम दुर्ग के गरीब तबके एवं अन्य लोगों को निगम के नलघर शापिंग काम्पलेक्स में स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट व जांच की पूरी सुविधा कम दरों पर उपलबध होगा । राज्य शासन के निर्देशानुसार शासन की स्वास्थ्य संबंधी योजना के तहत् नगर पालिक निगम दुर्ग नया बस स्टैण्ड के सामने नलघर शापिंग काम्पलेक्स में डायग्नोस्टिक सेंटर खोले जाने के लिए आज शहर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम आयुक्त हरेश मंडावी और एमआईसी प्रभारियों के साथ नलघर शापिंग काम्पलेक्स के ऊपर और नीचे सभी जगहों का निरीक्षण किया गया ।

विधायक श्री वोरा ने नलघर शापिंग काम्पलेक्स का निरीक्षण करते हुये कहा कि शासन की योजना के तहत् शहर की गरीब वर्ग, महिला वर्ग एवं अन्य लोगों की सस्ता ईलाज के लिए नलघर शापिंग काम्पलेक्स का चयन डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए किया गया है। आज उसका निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिये गये हैं । उन्होंने बताया नलघर शापिंग काम्पलेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर में बहुत ही कम दर पर सोनीगग्राफी, सीटी स्केन, एक्सरे, एमआरआई, की सारी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने कहा सरकार की यह पहल निश्चित रुप से शहर वासियों के लिए एक बेहतर व्यवस्था साबित होगा ।

नगर निगम दुर्ग को नोडल बनाया गया है-महापौर
नलघर शापिंग काम्पलेक्स निरीक्षण के दौरान महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा जनता को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने शासन की पहल पर डायग्नोस्कि सेंटर की व्यवस्था निगम के नलघर शापिंग काम्पलेक्स में की जा रही है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *