प्रांतीय वॉच

जिला अस्पताल में शीघ्र शुरू करें पोस्ट कोविड केयर ओपीडी: कलेक्टर

Share this

सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं अवसाद, बेचैनी, नींद की कमी इत्यादि से संबंधित परामर्श एवं उपचार के लिए जिला अस्पताल में शीघ्र पोस्ट कोविड केयर ओपीडी शुरू करें। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जाने के उपरांत कुछ मरीजों में थकान, कमजोरी, सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण परिलक्षित हो रहे हैं। कलेक्टर ने पोस्ट कोविड केयर ओपीडी का बोर्ड प्रदर्शित करने, विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। आक्सीमीटर, ग्लुकोमीटर तथा ब्लड प्रेशर जाॅचने का मशीन भी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि वे किसी भी दिन जिला अस्पताल के पोस्ट कोविड केयर ओपीडी का निरीक्षण करेंगे।
कलेक्टर ने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शेष बचे व्यक्तियों का शतप्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण के निर्देश दिए। उन्होंने शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप कोरोना जॅाच करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर श्री सुब्रत प्रधान, श्रीमती प्रेमलता चंदेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन डाॅ. एस.एस.देवदास, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *