तापस सन्याल/भिलाई : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार व भिलाई शहर जिला कांग्रेस के मार्गदर्शन में वैशाली नगर कांग्रेस जन द्वारा में भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी पुण्यतिथि पर नेहरू नगर चौक में श्रद्धांजलि सभा भिलाई विधायक / पूर्व महापौर देवेंद्र यादव , भिलाई शहर जिला कांग्रेस महामंत्री सन्दीप निरंकारी , जिला महामंत्री मुकेश चंद्राकर , जिला महामंत्री मनोज मिश्रा , कॉंग्रेस नेता भुवनेश्वर साहू के विशेष उपस्थित में स्वर्गीय राजीव जी के तैलीय चित्र पर माल्यर्पण अर्पित व दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया, इस अवसर पर नेहरू नगर चौक पर कोरोना से बचने मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव जी ने कहा कि स्वर्गीय राजीव जी दूरदृष्टि – दूरगामी सोच के व्यक्तित्व थे , उनकी ही देन हैं जो हम सूचना प्रौद्योगिकी , इंटरनेट और डिजिटल इंडिया का लाभ ले रहे है , उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष आयु में मताधिकार का अधिकार देकर नई युवा क्रांति लाया जिसका सारा राष्ट्र कृतज्ञ हैं ।
इस अवसर पर भिलाई शहर जिला कांग्रेस महामंत्री सन्दीप निरंकारी जी ने कहा कि स्वर्गीय राजीव जी निर्णय व दृण इच्छा शक्ति से21 वी सदी के सशक्त भरत की नींव रखा , जिन्होंने ने भारत को आधुनिक भारत , राज को पंचायती राज और युवाओं को भारत के प्रगति पथ का सारथी बनाने स्वप्न संजोए थे , विकास शील भारत के स्वप्नद्रष्टा थे .।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश मिश्रा, महामंत्री सुमित पवार , योगेश्वर साहू श्रवण ,मन्नू विनोद तिजारे सहित अनेक कॉंग्रेस जन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वर्गीय राजीव गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये ।