प्रांतीय वॉच

भिलाई में प्रारंभ होगा सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर, उच्च गुणवत्ता की सस्ती पैथालाॅजी एवं डायग्नोस्टिक जांच सेवाओं की होगी सुविधा

Share this
  • कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने किया स्थल निरीक्षण

तापस सन्याल/भिलाईनगर : भिलाई में सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर प्रारंभ किया जायेगा। उच्च गुणवत्ता की सस्ती पैथालाॅजी एवं डायग्नोस्टिक जांच सेवाओं की सुविधा इसमें मिलेगी। डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन करने के स्थल का चयन किया जा रहा है। आज कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने इसके लिये पाॅवर हाउस बस स्टैण्ड एवं प्रगति मार्केट का निरीक्षण किया। डायग्नोस्टिक सेंटर प्रारंभ करने के लिये जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के मुताबिक स्थल के बारे में जानकारी ली। न्यूनतम क्षेत्र 3000 स्क्वेयर फीट एवं प्राइम लोकेशन वाले स्थल का चयन करने के निर्देश दिये। राज्य प्रवर्तित सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना है तथा इस योजना का उददेश्य किफायती दरों में आम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की अत्याधुनिक स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जिससे शहर में निवासरत् नागरिकों के स्वास्थ्य सेवाओं में लगने वाले खर्च में कमी आयेगी और सेवाओं को प्राप्त करने नागरिकों को अन्य बढ़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। नागरिक अपनी नियमित जांच जैसे-रक्त जांच, स्पूटम जांच, लिपिड प्रोफाईल, सिटी स्कैन, एमआरआई आदि की सुविधा गुणवत्तायुक्त अत्याधुनिक प्रयोगशाला से प्राप्त कर सकेंगे। प्रयोगशाला में जांच हेतु आवश्यक उपकरण, मशीन, पैथोलाजिस्ट, टेक्निशियन मौजूद रहेंगे। डायग्नोस्टिक सेन्टर प्रारंभ करने के लिए विभागीय प्रक्रिया जारी है। सारी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के उपरान्त जल्द ही भिलाई वासियों को अत्याधुनिक प्रयोगशाला से जांच सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। स्थल निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता बी.के. देवांगन एवं संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चन्द्राकर, उप अभियंता प्रकृति जगताप मौजूद रहें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *