- कलेक्टर ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कहा-हाथ छोड़ने का नहीं, थामने का समय, मदद के लिए संगठनों का जताया आभार
- समाजिक संगठनों ने पेश की अनूठी मिसाल, कठिन परिस्थिति में बढ़ाया हाथ
आफताब आलम/बलरामपुर : जिला मुख्यालय स्थित ग्रंथालय में अब कोविड संक्रमित गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं का इलाज होगा। ग्रंथालय को 10 बिस्तरीय सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर में परिवर्तित किया गया है। समाजिक संगठनों के सहयोग से उक्त सेंटर का संचालन किया जाएगा, जहां गर्भवती महिलाओं को रखा जाएगा। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गर्भवती महिलाओं के लिए बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस कठिन समय सामाजिक सांगठनांे के पहल को अतुलनीय बताते हुए कहा कि समय हाथ छोड़ने का नहीं बल्कि थामने का है और जिले के सगंठनों ने यह सिद्ध करके दिखाया है। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के अधिक संवेदनशील होने के कारण विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। ऐसे में यदि महिलाएं कोविड संक्रमित हो जाती है तो उनके इलाज की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए। इस पहल से और भी लोग जागरूक होंगे तथा आमजनों की मदद के लिए आगे आएंगे।