प्रांतीय वॉच

नंदकट्ठी में जिला सहकारी बैंक की नई शाखा का शुभारंभ किया पीएचई मंत्री ने, 40 गाँवों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

Share this
  • मंत्री ने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार से ग्रामीण आर्थिक तंत्र को मजबूती मिलती है

तापस सन्याल/दुर्ग : पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने आज ग्राम पंचायत नंदकट्ठी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की नवीन शाखा का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। शाखा के शुभारंभ अवसर पर मंत्री ने कहा कि शुभ कार्य रूकना नहीं चाहिए इसलिए आज वर्चुअल माध्यम से ही शाखा के शुभारंभ का निर्णय लिया गया। लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीण इस शाखा की माँग कर रहे थे। पंद्रह वर्ष से लंबित यह माँग आज पूरी हो गई है। ग्रामीणों के लिए पूरी सुविधा से युक्त यह शाखा आज से नंदकट्ठी में आरंभ हो गई। अब 40 गाँव के लोगों को अपने बैंकिंग संबंधित कार्यों के लिए दूरदराज की शाखा में नहीं जाना होगा। मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित की जाती है। सहकारी बैंकों के माध्यम से यह राशि सीधे किसानों के खाते में पहुँच जाती है। अभी खरीफ फसल का समय निकट है। बैंकिंग संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति अब ग्रामीण अपने गाँव के पास स्थित शाखा से ही कर सकेंगे। मंत्री ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्र के लोगों की माँगों के मुताबिक विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। लोगों को बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित हों तथा आर्थिक विकास का रास्ता निरंतर आगे बढ़े, इस दिशा में योजनाओं का जमीनी क्रियान्वयन किया जा रहा है। क्षेत्र की जनता की भागीदारी से यह कार्य बहुत अच्छी तरह से हो रहा है। कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से ग्रामीण और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और शाखा के शुभारंभ के लिए मंत्री के प्रति आभार जताया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *