प्रांतीय वॉच

ब्लाक कांग्रेस जनों ने टूल किट मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य के विरुद्ध लिखाया रिपोर्ट

Share this
  • फर्जी टूल किट मोदी सरकार की विफलता पर पर्दा डालने की भाजपाई साजिश बेनकाब

आफताब आलम/बलरामपुर : भाजपा द्वारा फैलाये गए फर्जी टूलकिट के खिलाफ आज के खिलाफ कांग्रेस जनों का आक्रोश प्रदेश के साथ राजपुर ब्लाक मे भी देखने को मिला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कांग्रेस जनों ने राजपुर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाया। थाने में कांग्रेस नेताओं द्वारा दी गयी आवेदन में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा, BJPराष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, बी एल संतोष, स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग जाली लेटर हेड में फर्जी मनगढ़न्त फेक न्यूज़ साझा कर देश मे सम्प्रदायिकता,हिंसा फैलाने का प्रयास किया है, उक्त पदाधिकारियों के विरूद्ध IPC की धारा/ IT धारा (आईपीसी की प्रासंगिक धारा- 124ए, 153ए, 295ए, 298, 499, 503, 504, 505)के तहत FIR दर्ज किया जाय।भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भी उक्त फर्जी समाचार को सोशल मीडिया में प्रचारित कर कांग्रेस की छवि खराब करने की कुचेष्टा की है इनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि जब जब भाजपा और मोदी सरकार किसी मसले पर विफल होते है या उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठते है तब उससे जनता का ध्यान हटाने भाजपा इस प्रकार के फर्जी हथकंडे अपनाती है। भाजपा फर्जी टूलकिट के माध्यम से देश की दुहाई दे कर मोदी के माथे पर लगी महामारी से लड़ने में लगी विफलता की कालिख मिटाना चाहती है।

कोरोना महामारी में अपनी अकर्मण्यता और लापरवाही के कारण जनता के विरोध को झेल रही मोदी सरकार के खिलाफ किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार की कोई जरूरत ही नही। देश के इतिहास में शायद ही कोई पूर्ण बहुमत वाली सरकार जनता के इतने जनाक्रोश और नफरत को झेली हो ।देश भर में महामारी से हो रही मौतों ऑक्सीजन और दवाइयों के लिए भटकते लोग नदियों में तैरती लाशें ऐसी टूल किट है जो मोदी सरकार को रसातल में पहुचा चुकी है । देश के लोग वैक्सीन के लिए भटक रहे एक राष्ट्र एक कर का नारा देने वाली मोदी सरकार वैक्सीन की एक कीमत नही रखवा पाई ।टीके का एक राष्ट्र चार कीमत निर्धारित हुआ देश के नागरिक टीके नही पा रहे मोदी टीको का उत्पादन शुरू होते ही विदेशों में बांट आये।ऐसी सरकार और उसके प्रधानमंत्री को अलोकप्रिय बनाने के लिए कुछ करने की क्या जरूरत लोग खुद देख रहे उनके परिजन दोस्त रिस्तेदार बीमार है मर रहे है केंद्र सरकार निकम्मी बनी हुई है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि फर्जी टूलकिट मामले में भाजपा और उसके नेताओ का षड्यंत्र कारी चेहरा एक बार फिर जनता के सामने बेनकाब हुआ है ।ऐसे लोगो की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए ताकि लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए साजिशें रचने वाली शक्तियो का हौसला टूट सके । इस अवसर पर पुलिस थाना राजपुर में ब्लॉक अध्यक्ष सहित जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी,जिला महामंत्री जितेंद्र गुप्ता,ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष लालसाय मिंज, सुरेश सोनी प्रमोद ठाकुर सोशल मीडिया संयोजक रवि सोनी व अन्य कांग्रेसी जन उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *