संजय महिलांग/ नवागढ़ : नवागढ़ थाना प्रभारी आर पी सिंह द्वारा लगातार क्षेत्र में शांति व्यवस्था और बढ़ते अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी की जा रही हैं इसमे कई लोगों को विगत दिनों गिरफ्तार भी किया गया है कइयों के तलाश में पुलिस पार्टी लगा हुआ है। इसी कड़ी में नवागढ़ बस स्टैंड से कल तीन सटोरिए को पकड़ा है। उसके पास से नगदी व सट्टा पट्टी बरामद किया था। स्थानीय खाईवाल भी पुलिस की नज़रों में है।जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो सकता हैं l
थाना प्रभारी नवागढ़ द्वारा लगातार सट्टा खाईवाल के विरुद्ध शुरु की गई कार्यवाही
