प्रकाश नाग/विश्रामपुरी/केशकाल : विश्रामपुरी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़ेराजपुर के स्टाप नर्स जो कि विश्रामपुरी सामुदायिक स्वस्थ केंद्र अस्पताल में कोविड डिवटी कर वापस जा रही थी कि रास्ते मे एक युवक के द्वाराअश्लील हरकत कर गालीगलौच करने की लिखित शिकायत की जिस पर विश्रामपुरी पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
विश्रामपुरी पुलिस थाना प्रभारी रविशंकर ध्रुव ने बताया कि प्रार्थिया सोमवार को विश्रामपुरी अस्पताल में कोविड डिवटी कर वापस लौट रही कि बड़ेराजपुर काकरिया पारा के पास रुक कर अपने ननन्द फ़ोटो खिंचवा रही थी कि काकरिया पारा निवासी कुश कुमार नेताम ने अपने बाइक से आ कर उनको कहने लगा कि अकेले-अकेले फ़ोटो क्यो खिंचा रही हो हमारे साथ भी खिंचाओ कह कर आगे निकल गया और कुछ दूर जा कर गाड़ी को खड़ा कर दिया उसके साथ एक और युवक था फिर उक्त प्रार्थिया ने अपने स्कूटी चालू कर आगे बढ़ उक्त युवक को बोला कि आप क्यो कमेंट कर थे हो इतना में युवक कुश कुमार आवेश में आ कर उसके सामने टीशर्ट को निकाल कर अश्लील हरकत करने लगा साथ ही गालीगलौच कर पास में रखे पत्थर से मारने का प्रयास किया । किसी तरह प्रार्थिया ने स्कूटी से चालू कर अपने घर चली गयी फिर विश्रामपुरी थाना पहुच उक्त युवक के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की जिस पर पुलिस ने तत्काल अपराध कायम कर उक्त युवक के खिलाफ धारा 294,509,354 भादवि के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मंगलवार सुबह आरोपी कुश कुमार नेताम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक संतोष सिंह, एएसआई नरेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक बीरबल उईके, आरक्षक नवल नेताम, दुर्गा प्रसाद, भोजेन्द्र कुमार भी शामिल रहे ।