- डी॰ए॰पी॰ के बढ़े हुए दामों को वापस लेने भाजपा के लोग मोदी सरकार से करें माँग
समैया पागे/बीजापुर : किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का राग अलापने वाली भाजपा की मोदी सरकार ने एक बार फिर देश के किसानों को ठगा है एक तरफ़ देश के प्रधानमंत्री जी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर महज़ 2000 रुपए देकर बड़े बड़े भाषण करते है और दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री के भाषण के बाद भाजपा की मोदी सरकार डी॰ए॰पी॰ की क़ीमतों को 1100 सौ रुपए से बढ़ाकर 1900 सौ रुपए कर दिया है। 62 का डीज़ल आज देश में 92 प्रति लिटर तक हो गया है। डी॰पी॰ए॰ और डीज़ल के क़ीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर कोरोना की मार झेल रहे ख़रीफ़ फसल की तैयारी में लगे किसानों के साथ भाजपा और मोदी सरकार ने छल किया है। इससे पहले भी भाजपा ने प्रदेश में ₹ 270 प्रति क्विंटल बोनस देने के नाम से पाँच साल, ₹ 300 बोनस देने के नाम पर पाँच साल और ₹ 2100 समर्थन मूल्य देने के नाम पर पाँच साल किसानों को ठगा है। पाँच हार्स पावर पम्प की मुफ़्त बिजली देने जैसे अनेक वादों में भाजपा ने प्रदेश के किसानों के साथ केवल छल करने का काम किया है। किसानों को धोखा देना, मतदाताओं के साथ कपट करना और चुनाव जितने के बाद घोषणाओं को जुमला कहना भाजपा का चरित्र है। बीजापुर ज़िले के किसानों की ओर से ज़िला कांग्रेस कमेटी भाजपा नेताओं से माँग करती है कि वे किसान हित में मोदी सरकार से डी॰ए॰पी॰ के बड़े हुए दामों को वापस लेने की माँग करें।

