नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ी कार्रवाई की गई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने सैमुअल मिरांडा के बाद अब रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को भी गिरफ्तार कर लिया है और कभी भी रिया की भी गिरफ्तारी हो सकती है। इस मामले में सीबीआई (CBI) की जांच का आज 16वां दिन है। सीबीआई के साथ ईडी (ED) और एनसीबी भी जांच को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।
- मुंबई में NCB साउथ-वेस्टर्न रीजन के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने कहा, आज हमने दो और व्यक्तियों की पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल की है, जिससे हमारी हिरासत में चार लोग आए हैं। हम उसे (अभिनेता रिया चक्रवर्ती) को जांच में शामिल होने के लिए कहेंगे, और शायद कुछ अन्य लोगों को भी।
- मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने काइज़ान इब्राहिम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं कोर्ट ने 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को भेजा है।
- DRDO पहुंची सुशांत की बहन मीतू सिंह
- रिया से कल NCB पूछताछ कर सकता है।
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और काइजन इब्राहिम की 7 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की है।