पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : बलौदाबाजार जिला के तहसील व जनपद पंचायत कसडोल व विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले अंतिम छोर पर स्थित मुख्य वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत बया में सरपंच श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज द्वारा मितानिनो को आक्सीमीटर और टेम्प्रेचर मशीन का वितरण किया गया। कोविड 19 महामारी संक्रमण लाकडाउन 144 धारा लागू नियमों को पालन करते हुए सभी ग्राम वासियों को मास्क पहनने सेनेटाइजर उपयोग कर सामाजिक दूरियां बना सावधानी बरतने अपील भी की जाती रही हैं। वेक्सिनेशन कोविड 19 टीकाकरण अभियान चला लोगों को जागरूक भी की जा रही हैं। कोरोना वायरस महामारी संक्रमण काल में स्वास्थ्य केंद्र कोविड सेंटर की व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से ध्यान देते हुए ग्राम पंचायत बया की सभी गतिविधियों मूलभूत सुविधाओं को लेकर निरंतर सार्थक प्रयास कर रही हैं। मितानिनों को आक्सीमीटर टेम्प्रेचर श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज द्वारा वितरण की गई तब उनके साथ सचिव प्रेमसाय पालेश्वर, रोजगार सहायक सत्यवान रात्रे, मितानिन रामकुवर चौहान, संतोषी कोसले, अमेरिका निषाद,संतोषी बारीक भी उपस्थित थे।
बया सरपंच श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज ने मितानिनों को आक्सीमीटर टेम्प्रेचर मशीन वितरण की
