खिरेन्द्र ठाकुर/किरंदुल : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए एवं इसके संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र शासन से लेकर स्थानीय प्रसाशन तक अपने स्तर पर तमाम कोशिशें कर रहे है साथ ही लगातार लोगों को घर में रहने की समझाइश भी दे रहे है फिर भी कुछ लोग अनावश्यक रूप से किरंदुल के मुख्य सड़कों पर घूमते देखे जा रहे है जिन्हें आज किरंदुल बस स्टैंड परिसर के पास प्रभारी तहसीलदार मुकेश कुमार गौड़ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता सरोज यादव,शमीम रजा एवं यमुना द्वारा 12 लोगों का ट्रू नॉट कोरोना टेस्ट कराया गया।बता दें रिपोर्ट आने तक यह सभी होम आइसोलेशन में रहेंगे। इस मौके पर नोडल अधिकारी गौरीशंकर तिवारी,कलिंगा सोशल वेल्फेयर के अध्यक्ष रवि दुर्गा, महासचिव किशोर जाल, पटवारी हेमन्त देवांगन एवं पुलिस बल मौजूद थे।
बेवजह घूमने वाले लोगों का किया जा रहा कोरोना ट्रू नॉट टेस्ट
