यामिनि चंद्राकर/छुरा : छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अमीत जोगी ने छत्तीसगढ़ जनता पार्टी का विस्तार करते हुए सभी जिलों में नये जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर जिला अध्यक्षो को अपने अपने जिला में योग्य ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त कर पार्टी की जिम्मेदारी देने पर जोर दिया था छत्तीसगढ़ कांग्रेस गरियाबंद के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू के अनुसंशा पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने गरियाबंद जिले के छुरा विकास खंण्ड की कमान रमेश शर्मा के हाथो मे देकर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया है। नव नियुक्त ब्लाक अध्यक्ष रमेश शर्मा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के गरियाबंद के पूर्व जिला अध्यक्ष नथमल शर्मा के सुपुत्र है l रमेश शर्मा एक किसान समाज सेवक के साथ व्यापारी भी हैl रमेश शर्मा के अध्यक्ष बनने पर देवसिगं रात्रे , रोहित साहू, देवसिगं नेताम , सज्जन कुमार शर्मा , मुन्ना कुर्रे , सुखचंद ध्रुव, गजेंद्र सिन्हा,मुकुंद कुंजाम, सहित छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुये अमित जोगी , रेणु जोगी के प्रति अभार प्रकट किये है । पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रमेश शर्मा को छत्तीसगढ़ जनता कांगेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी की कमान योग्य एवं पढे लिखे मिलनसार युवा जो संगठन को जोडने की क्षमता रखता है ऐसे ब्यक्तित्व के धनी व्यक्ति को पार्टी ने जिम्मेदारी दी है निश्चित ही इसका लाभ पार्टी को मिलेगा।
रमेश शर्मा बने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी के छुरा ब्लाक अध्यक्ष

