प्रांतीय वॉच

कोरोना टीका जागरूकता अभियान में गांव गांव पहुचकर जनता को जागरूक कर रहे है अधिकारी व समाज सेवक

Share this
  • कोरोना टीका को लेकर जनजागरूकता अभियान हुआ तेज
यामिनि चंद्राकर/छुरा : कोविव 19 की रोकथाम के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा राज्य के लोगो को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का कार्य जारी है शहरों में लोग बड़ी संख्या में कोरोना टीकाकरण करवाने अस्पताल पहुच रहे है लेकिन शहरों की बनिस्बत ग्रामीण क्षेत्रो में टीकाकरण को लेकर संसय की स्थिति बनी हुई है जिस कारण गांवों में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है जिसका मुख्य वजह सोशल मीडिया में कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह तरह की अफवाहों को माना जा रहा है शोसल मीडिया में टीकाकरण को लेकर भ्रमित किया जा रहा है। इस भ्रम को दूर करने के लिए जिला प्रशासन जिले के कलेक्टर  नीलेश कुमार क्षीरसागर महोदय, जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल महोदय, उपपुलिस महोदय सुखनन्दन राठौर महोदय के साथ समाज सेवी संस्था द्वारा लोगो को कोरोना वैक्सीन लगवाने वीडियो जारी कर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विकासखण्ड छुरा के महासमुंद जिले से लगे ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार ध्रुव ,सेक्टर प्रभारी कार्तिक राम यदु, पंचायत सचिव डेरहा राम कुर्रे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नसीम बानो,रोजगार सहायक तुलेश्वर सोरी, ग्राम पंचायत चरौदा के पूर्व उपसरपंच व समाज सेवी इमरान अली ने ग्राम पंचायत चरौदा सहित आश्रित ग्राम कमारपारा पहुचकर लोगो को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया इस दौरान समाज सेवक व पूर्व उपसरपंच इमरान अली ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि शोसल मीडिया पर जो कोरोना वैक्सीन के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है कोरोना वैक्सीन का टीका लोगो के लिये पूरी तरह से फायदेमंद है टिका लगवाने से हमारे शरीर को कोरोना संक्रमण से लड़ने की क्षमता मिलती है इसलिए आम जनता कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवाये और इस भयंकर महामारी से खुद भी सुरक्षित रहे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे। नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार ध्रुव ने कहा कि सरकार इस भयंकर महामारी से लोगो को बचाने के लिए हरसंभव मदद कर रही है कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए हमे वैक्सीन का टीका लगाना चाहिए।सेक्टर प्रभारी कार्तिक राम यदु ने कहा कि आप शोसल मीडिया में चल रहे कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रचार में न आये और ज्यादा से ज्यादा कोरोना टीका लगवा कर खुद भी सुरक्षित रहे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नसीम बानो ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने का एक ही उपाय है वो है टीकाकरण कोरोना को अगर हम हराना है तो उसके लिए शोसल डिस्टेसिंग, मास्क के साथ टीका लगाना बहुत जरूरी है आप सब किसी के भड़कावे में नही आये और टीकाकरण केंद्र पहुच कर टीका जरूर लगवाये। उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण इलाकों में तरह तरह की अफवाहें फैली हुई है जिसके चलते लोग वैक्सीन का टीका लगवाने से डर रहे थे लेकिन प्रशासन द्वारा लगातार इन अफवाहों को गांव गांव पहुचकर दूर किया जा रहा है जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में भी लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा रहे है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *