रायपुर : रविशंकर शुक्ला वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने अपने साथियों से अपने-अपने बूथों पर लोगों के घरों तक सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए 1500 घरों में सब्जियां राशन और जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैंl इस कड़ी में आज लगभग 1.5 टन प्याज एक 1 किलो प्रति घर के हिसाब से वितरण किया गया l सभी योद्धाओं को जो अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना वायरस जैसे भयंकर महामारी खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं और लोगों की निस्वार्थ सेवा निरंतर किए जा रहे हैं। मैं अपनी पूरी टीम को दिल से धन्यवाद करता हूं!! जिन्होंने मेरा साथ मेरा सपोर्ट किया आगे भी रहेगा!! मेरा संकल्प है मेरी टीम वचनबद्ध है कि मेरे वार्ड मे कोई भी जनमानस भूखा नहीं सोएगा और ना में सोने दूँगा टीम को दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता साधुवाद देता हूं जो तन मन धन से रोज जनता की सेवा में लगे हुए।। इस #सुपर_30 टीम के वीर योद्धा दिल से धन्यवाद करता हूं…। असरफअली पितांबर चौधरी मोहम्मद हसनैन होमेंद्र सिन्हा अज्जू चौधरी गुलाम हैदर शाहरुख खान निखिल प्रधान देवा रवि डोंगरे राजेंद्र दयाल शब्बीर खान फिरोज भाई तौफीक भाई मोहम्मद सादिक पंकु भाई मोहम्मद मुजीब भाई अकरम भाई लक्षित तिवारी छोटू यादव वाहिद भाई गजेंद्र रजक धीरज रजक रुपेश यादव विक्की जयंत निषाद अजय पांडे अशरफ अली वाहिद भाई दराब खान रमन मदरे अजेंद्र दयाल।
रविशंकर शुक्ला वार्ड में किए जा रहे निस्वार्थ सेवा, 1 किलो प्रति घर के हिसाब से वितरण किया गया प्याज

