रायपुर। वरिष्ठ रंगकर्मी एवं पत्रकार आबिद अली प्रधान का आज शाम निधन हो गया। वे पिछले दिनों कोरोना से पीड़ित थे। आबिद अली इप्टा रायपुर से जुड़े थे। नाटक ‘कबिरा खड़ा बाजार’ में उन्होंने संत कबीर की भूमिका निभाकर काफी प्रशंसा पाई थी। हंसमुख और मिलनसार थे। करीब पंद्रह दिनों तक कोरोना से संघर्ष करते रहने के बाद दो दिन पहले उनकी निगेटिव रिपोर्ट आई थी। उन्होंने दैनिक भास्कर समेत अन्य एक-दो मीडिया संस्थानों में सेवाएं दी थी।
रंगकर्मी व पत्रकार आबिद अली प्रधान का निधन

