- पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि वे इस लॉकडाउन में शासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करें
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज के मार्गदर्शन में थाना रामचंद्रपुर, चौकी गणेश मोड़ व चौकी विजय नगर सहित अन्य थाना/चौकी अंतर्गत ग्रामों में जाकर पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा जन सामान्य को मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया एवं उन्हें समझाइश दिया गया कि वर्तमान में संपूर्ण जिले में लॉकडाउन है, अतः अनावश्यक घर से ना निकले एवं यदि आवश्यक कार्य हो तो घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। समय- समय पर हाथ धोते रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करते रहें। पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता से भी अपील की गई है कि वे इस लॉकडाउन में शासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले एवं यदि घर से बाहर निकलना अनिवार्य हो तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइज़र आदि का प्रयोग सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि, वे अपने अधीनस्थ ग्रामों में भ्रमण करें एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों में आवश्यक जनजागरूकता फैलावें तथा जरूरतमंदों को मास्क एवं सैनिटाइजर आदि का वितरण करें। साथ ही साथ कोरोना वायरस के संबंध में शासन द्वारा जारी की गई निर्देशों का कड़ाई से पालन करावें।