प्रांतीय वॉच

भीड़ लगाकर रखे थे, इंदिरा मार्केट से फेरीवालों को हटाया गया

Share this
  • हार्डवेयर और बचत बाजार सहित अन्य को लगाया 9800 रु. जुर्माना

तापस सन्याल/दुर्ग : नगर पालिक निगम दुर्ग का अतिक्रमण विभाग प्रभारी शिव शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम ने इंदिरा मार्केट फुल बाजार क्षेत्र मान होटल एरिया हटरी बाजार और गांधी चौक क्षेत्र में दुकान खोल कर भीड़ लगाकर रखने वाले दुकानदारों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्यवाही की ।  इस दौरान मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भूवाल, विनीत वर्मा,  शोएब अहमद एवं अन्य मौजूद थे ।

दुकानदार हार्डवेयर का सामान बेचते पकड़ाया
आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग का अतिक्रमण विभाग लॉकडाउन का पालन कराने निरंतर कार्यवाही कर रहा है । इस कड़ी में आज इंदिरा मार्केट क्षेत्र में कृषि सामान का विक्रय के नाम पर हार्डवेयर का सामान बेचते पाए जाने पर दुकानदार को ₹3000 का जुर्माना किया गया । इसी प्रकार बचत बाजार द्वारा भी दुकान में भीड़ लगाकर व्यवसाय किया जा रहा था जिस पर ₹4000 का जुर्माना लगाया गया । निगम अमले ने इंदिरा मार्केट क्षेत्र में फेरी वालों द्वारा रोड में भीड़ लगा कर व्यवसाय किया जा रहा था जिन्हें तत्काल हटाया गया ।

अपील…
शहर के समस्त दुकानदारों, सब्जी,  फल व्यवसायियों एवं आम जनता से अपील किया जाता है कि कोरोना संक्रमण  की रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रदेश और जिले में लॉकडाउन लगाया गया है  जिसके नियमों का पालन सभी को करना आवश्यक है ।  कोरोना को हराने सभी की सहयोग की आवश्यकता है अत:  मास्क लगाएं बाजारों में भीड़ न लगाएं, होम डिलीवरी से सामान मंगवाए और सोशल डिस्टेंस का पालन करें ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *