- पूर्वजो को अक्ती पानी अध्र्य देकर कि गई कामना
पुलस्त शर्मा/मैनपुरः तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित अंचलो मे आज शुक्रवार को अक्षय तृतीया अक्ति का पर्व घरो मे पूजा अर्चना कर मनाया गया लॉक डाउन के कारण लोग घरों में ही अक्षय तृतीया पूजा अर्चना कर सुख समृध्दि की कामना किये। बैशाख शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि अक्षय तृतीया पर्व छोटे बच्चो ने इस बार घरो मे ही गुड्डे गुड़ियो विधिविधान से विवाह रचाकर पाणिग्रहण का आयोजन किया। अक्षय तृतीया पर आज गांव-गांव में बच्चों ने पूरे विधि विधान से गुड्डा गुड़ियों का विवाह रचाया वैसे तो इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते सभी शादियों पर शासन द्वारा रोक लगाई गई है लेकिन बच्चे कहां पीछे रहने वाले हैं। उनके द्वारा घर में ही गुड्डे गुड़ियों को मायका और ससुराल बनाकर विवाह रचाया गया जिसमें पूरे रीति रिवाज के साथ अक्षय तृतीया पर आज गांव-गांव में बच्चों ने पूरे विधि विधान से गुड्डा गुड़ियों का विवाह रचाया। पूरे रीति रिवाज के साथ पहले दिन तेल दूसरे दिन बारात का कार्यक्रम रखा। पहले आसानी से गुड्डा गुड़िया मार्केट में मिल जाते थे लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से अब नहीं मिल रहा है। बच्चों द्वारा खुद के हाथों से मिट्टी से गुड्डा गुड़ियां बनाया जा रहा है। अक्षय तृतीय जिसे छत्तीसगढ़ में अक्ति के नाम से जाना जाता है इस दिन को काफी शुभ माना जाता है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते ग्रामीण वनांचलो में इस बार शादी का आयोजन नही किया गया बल्कि बच्चो द्वारा गुड्डे गुडियों का शादी रचाकर अक्ती पर्व का आनंद लिया।
अक्ति पर बीज निकाल किसानी कार्य का किया गया शुभारंभ
मैनपुर नगर सहित क्षेत्र मे किसानों ने अक्षय तृतीया पर किसानी के नवा बछर की शुरुआत की ठाकुरदेव मां शीतला मंदिर से लाये गये धान बीज को खेतो मे छिड़कर शुभारंभ करते हुए बीज निकालकर माटी महतारी की पूजा अर्चना करते बोनी की शुरूआत किया एवं प्रमुख नदी, तालाबो में लोगो ने पितरो के मोक्ष के लिये अक्ती पानी देकर पितरो को याद कर विशेष पूजा अर्चना किये। किसानों ने ग्राम के शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, मंदिर, शीतला मंदिर और ठाकुर देव सहित प्रमुख देवी-देवताओं को पांच-पांच मुठ्ठी धान व दोना में भरकर धान चढ़ाए साथ ही घरों में पूजा-अर्चना और खेतों में धूप हवन देकर ईश्वर को अच्छी फसल की कामना की गई।