क्राइम वॉच

सर्चिंग पर निकले DRG जवानों पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई के बाद जंगल की ओर भागे नक्सली

Share this
  • हथियार समेत सामान बरामद

खिरेन्द्र ठाकुर/दंतेवाड़ा : जिले में शुक्रवार की सुबह DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक फायरिंग गीदम थाना क्षेत्र के मुस्तलनार इलाके में के जंगलों में हुई। मारे गए नक्सली की पहचान रामचंद्र कार्ति के रूप में हुई है। ये गांव वालों के बीच रहकर नक्सलियों की मदद करने का काम करता था। पुलिस के मूवमेंट की जानकारी भी नक्सलियों तक पहुुंचाने का काम करता था। पुलिस के मुताबिक, फायरिंग रुकी तो इलाके की सर्चिंग में रामचंद्र की लाश मिली जो पुलिस की गोली का शिकार हुआ। शव के आस-पास से से पुलिस ने देसी, कट्टा, 2 किलो की IED, वायर, 4 नग पिठ्ठू सहित नक्सलियों के रोजमर्रा के सामान बरामद किए हैं। दंतेवाड़ा के एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुस्तलनार इलाके में नक्सलियों की प्लाटून नम्बर 16 की मौजूदगी है। इस सूचना पर DRG जवान इलाके में निकले थे। जवानों को आता देख नक्सलियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी।गुरुवार को राजनांदगांव से लगे गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फायरिंग कोहका के कामखेड़ा जंगलों में हुई। सुबह करीब साढ़े 5 से 6 बजे के दरम्यान गोलियों की गूंज सुनने को मिली। गढ़चिरौली पुलिस की विशेष लड़ाकू यूनिट सी-60 कमांडो की टीम और अन्य सुरक्षाकर्मी इलाके की गश्त कर रहे थे, तभी नक्सलियों से इनका आमना- सामना हो गया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने महिला समेत दो नक्सलियों को मार गिराया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *