- विधायक महापौर ने कहा कोविड-19 जांच और वेक्सीनेशन की शहर के लोगों मिलेगी सुविधा
तापस सन्याल/दुर्ग : विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज आजाद हास्टल दुर्ग में महावीर जैन कोविड केयर की एक और जन सेवा की पहल के तहत् कोविड जांच और वेक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किये। आजाद हास्टल के श्री महावीर कोविड केयर सेंटर मंे प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक कोविड जांच और वेक्सीनेशन का कार्य किया जावेगा । इस अवसर पर सभापति राजेश यादव, वरिष्ठ पार्षद मदन जैन, सुश्री नीता जैन, के अलावा श्री महावीर कोविड केयर के संयोजक दिनेश मारोटी, सह संयोजक विमलेश कोचर तथा कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित थे ।
वैश्वीक महामारी के दौर में जनसेवा की अनुकरणीय पहल-विधायक
कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ अवसर पर विधायक श्री वोरा ने कहा यह शहर वासियों के लिए एक महामारी के दौर में उम्मीद और आशा का किरण साबित होगा। मैं, श्री महावीर कोविड केयर कमेटी को धन्यवाद देता हूॅ कि जनसेवा की एक नई पहल कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने की व्यवस्था की है ।
महावीर जैन कोविड केयर निरंतर सेवा का कार्य में जुटा हुआ है-महापौर
इस मौके पर महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा निश्चित रुप से श्री महावीर कोविड केयर सेंटर का लाभ शहर वासियों को मिलेगा। कोरोना काल के समय से श्री महावीर जैन कोविड केयर सेंटर अपनी सेवाएॅ फ्रंटलाईन वर्कस के रुप में निरंतर दे रहे हैं । मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूॅ कि इस आपदा की घड़ी में व्यक्तियों के मन में कोरोना वायरस से बचाव के बेहतर उपाय और सेवा कार्य प्रारंभ किया है।