तापस सन्याल/भिलाई : भिलाई शहर जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष अतुल चंद्र साहू ने कोविड-19 महामारी के बीच में भी अक्षय तृतीया की दुर्ग जिला एवं प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी कि आप घर में रहकर अक्षय तृतीया पर्व मनाए साथ ही साथ उन्होंने ईदउल फितरका मुबारकबाद दिया शासन के गाइडलाइंस के अनुसार अपने त्यौहार को मनाएं जिससे हम इस कोरोन महामारी को जीत सक पूरी तरह कोरोन को हरा सके यही आशा के साथ अक्षय तृतीया एवं ईद उल फितर मुबारक होl