महेन्द्र सिंह/श्यामनगर/सुरसाबाँधा/पांडुका : वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई किसी न किसी तरह अपनी भूमिका निभा रहा है। इसमें बच्चे भी पीछे नहीं है। समीपस्थ ग्राम परसदा की खुशबू साहू अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने पिता पूरन लाल साहू व्याख्याता व बड़ी दीदी मुस्कान साहू के साथ गांव के मोहल्ले व वार्ड में घर-घर जाकर मास्क वितरण किया। जिनकी प्रशंसा पुरे गांव में हो रही है।वर्तमान में दोनों खुशबू सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में तीसरी एवं मुस्कान साहू कक्षा छटवी में अध्यनरत है। दोनों बहनों की रुचि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, संगीत,डांस एवं पेंटिंग में भी है। इस अवसर पर खुशबू साहू ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस से बचने सुरक्षा बहुत जरूरी है। कई लोगों में जागरूकता की कमी है कुछ लोगों के पास मास्क खरीदने के लिए पैसे नहीं है। इसलिए मैं अपने जन्मदिन के अवसर पर मिठाई व केक ना खरीदते हुए उन पैसों का मास्क खरीदकर गांव में वितरण किया ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। मुस्कान साहू ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले,मास्क का उपयोग करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें, सोशल डिस्टेंडिंग बनाये रखे व सभी लॉकडाउन का पालन करें।क्योंकी सतर्कता ही बचाव है।वही पूरन लाल साहू व्याख्याता व स्काउटर ने लोगों से कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीकाकरण अवश्य लगाये।साथ साथ किसी प्रकार की अफवाह व अंधविश्वास पर ध्यान न देते हुए वैक्सीन लगवाने की बात कही।क्यूंकि वैक्सीन ही हमारा सुरक्षा कवच है।
खुशबू अपने जन्मदिन के अवसर पर गांव में मास्क बांटी
