तापस सन्याल/दुर्ग : कोरोना के संक्रमण से जहां पूरे दुनिया में भारत के साथ-साथ छत्तीसगढ़ जिले को भी अछूता नहीं रखा वही गरीब के सामने कोरोना के इस कठिन दौर से उबरने की मजबूरी में लगाए गए लॉकडाउन से कई गरीब परिवारों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ गई है। ऐसे में आज शहर के दौरे के दौरान दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा अपने आप को नहीं रोक पाए अक्षय तृतीया के लिए गुड्डे गुड्डी की दुकान लगाए कई छोटे बच्चे दिखे, जिनसे गुड्डे गुड़िया खरीद कर उनका उत्साह बढ़ाया। आप भी आगे आएं और उनके मदद करें। इससे ना सिर्फ किसी को रोजगार मिलेगा बल्कि सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण भी होगा व आपके बच्चों को इस त्योहार के बारे में जानने का अवसर भी प्राप्त होगा।
बच्चों का उत्साह बढाने विधायक अरुण वोरा ने गुड्डे गुड़िया खरीदने अपने आप को नहीं रोक पाए, कहा- होगा सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण
