प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने गुरूर विकासखण्ड के कंटेनमेंट घोषित ग्राम सोनाईडोंगरी और ग्राम कुलिया का किया आकस्मिक दौरा

Share this

सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज गुरूर विकासखण्ड के कंटेनमेंट घोषित ग्राम सोनाईडोंगरी और ग्राम कुलिया का आकस्मिक दौरा किया। उन्होने वहाॅ सरपंचों और मितानीनों से चर्चा कर गाॅव में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति और कोरोना पाॅजीटिव मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने वहाॅ कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्तियों को दवाई कीट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की। उन्हांेने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को क्षेत्र का निरंतर भ्रमण कर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री अमीत श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री मंडावी, जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र पडौति आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने की खरीफ फसल हेतु बीज व उर्वरक के भण्डारण व वितरण की समीक्षा
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कृषि विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक में जिले में आगामी खरीफ फसल 2021 हेतु आदान सामग्री बीज व उर्वरक के भण्डारण व वितरण की समीक्षा की। उन्होंने विकासखण्ड एवं समिति स्तर पर खरीफ फसल के लिए बीज व उर्वरक के भण्डारण व वितरण की स्थिति जानकारी ली। कलेक्टर ने बीज एवं उर्वरक प्रदायक संस्था राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम तथा मार्कफेड के अधिकारियों से संसाधनो, परिवहन व्यवस्था एवं कोविड-19 संक्रमण काल में कृषकों तक आदान सामग्री वितरण करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिले में अब तक 16,515 मेट्रिक टन खाद का भण्डारण किया गया है। जिसमें से 290 मेट्रिक टन खाद किसानों को वितरण किया गया है। इसी प्रकार 18,526 क्विंटल खरीफ बीजों का 122 विभिन्न समितियों में भण्डारण किया गया है।
कलेक्टर श्री महोबे ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं के अंतर्गत बीज, पौध संरक्षण औषधि, नींदानाशक, कृषि यंत्र जैसे आदान सामग्रियाॅ समय पर कृषकों को उपलब्ध कराएॅ। बीज प्रबंधक गुणवत्तापूर्ण बीज प्रत्येक सेवा सहकारी समितियों में समय पर भण्डारित करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि संबंधित बीज, उर्वरक, पौध संरक्षण औषधि निरीक्षक गुणवत्ता नियंत्रण हेतु नमूना लेकर प्रयोगशाला में भेजें। अधिक मूल्य पर कोई आदान सामग्री का निजी एवं सहकारी विक्रेताओं द्वारा विक्रय ना किया जाना सुनिश्चित करें। अमानक स्तर के आदान सामग्री विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि रबी 2020-21 में क्षेत्र में हुई फसल क्षति का आंकलन करके कृषकों को पात्रतानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत लाभान्वित किए जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक श्री एन.एल.पाण्डे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार वैदे, डीएमओ श्री शशंाक, बीज प्रबंधक श्री आर.दोहरे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *