सन्नी खान/बालोद : जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र के बोरगहन गांव में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर 24 अप्रैल को खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने पति समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लगातार ससुराल पक्ष से मृतका पर दहेज कम लाने को लेकर सभी उसे परेशान कर रहे थे। मृतका के पिता उत्तम कुमार, मां गंगा बाई व मृतका के मामी लगनी बाई, मामा खोमलाल का पुलिस ने बयान लिया था। पिता उत्तम कुमार के अनुसार उसने बेटी का विवाह ग्राम बोरगहन के सेंवत राम गोरे से जून 2020 में किया था। वह होली मनाने मायके आई थी। तब उसने माता-पिता व मामा-मामी को बताया था कि दहेज में कम पैसे लाई हो, इसको लेकर उसे परेशान किया जाता है। इसे लेकर सास रमीला बाई, ससुर शिवा गोरे, पति सेंवत गोरे, जेठ लीखन गोरे और देवर ने 50 हजार रुपए लेकर आने को कहा। पैसा लेकर नहीं आने पर प्रताड़ित किया गया था। जिससे 24 अप्रैल को उसने ससुराल में फांसी लगा ली थी। जिसके बाद मृतका के माता-पिता ने थाने में रिपोर्ट की थी। अर्जुंदा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि सभी आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई। जिसमें पाया गया कि इन सभी पांचों लोगो ने मृतका को प्रताड़ित किया है। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
दहेज प्रताड़ना में खुदकुशी मामला:बालोद पुलिस ने पति समेत 5 को भेजा जेल, मृतका से ससुराल वाले लगातार रुपयों की मांग करते थे
