प्रांतीय वॉच

लापरवाह 15 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक साहू ने किया निलंबित

Share this
  • निलम्बित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी विश्वव्यापी कोरोना महामारी संक्रमण काल में सिक/अवकाश एवं अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से थे गैरहाजिर

आफताब आलम/बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक, रामकृष्ण साहू ने आदेश की अवहेलना करने वाले एवं अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उपेक्षा एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित कर निर्धारित समय अवधि में अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने वाले 15 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को निलंबित कर उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र बलरामपुर निर्धारित किया है. निलंबित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों में (01 उप निरीक्षक, 13 आरक्षक तथा 01 सहायक आरक्षक) हैं | उप निरीक्षक विवेक कुमार लकड़ा रक्षित केंद्र बलरामपुर, आरक्षक अनूप मंडल, मनीष सोनवानी, नवीन लकड़ा सभी रक्षित केंद्र बलरामपुर,आरक्षक बलराम राम, उमेश मिंज, थाना समरीपाठ, आरक्षक बासुकीनाथ गुप्ता चौकी गणेश मोड़, आरक्षक सागर राम थाना रामानुजगंज, आरक्षक दिलीप नेताम थाना रामानुजगंज, आरक्षक अशोक कुजूर चौकी डावरा, आरक्षक अन्वेष केरकेट्टा थाना रामानुजगंज, आरक्षक सुरेंद्र मरकाम चौकी डिंडो, आरक्षक चंदूलाल रवि, संतोष अगरिया तथा सहायक आरक्षक राजू खलखो कैंप सबाग थाना सामरीपाठ। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया है कि पुलिस विभाग में तैनात अधिकारी/ कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य करते हुए कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने एवं लोगों को जागरूक करने की दिशा में लगातार सराहनीय कार्य कर रहे है, ऐसे में कुछ अधिकारी/कर्मचारी जो अपने कर्तव्यों को ना समझ कर अनाधिकृत रूप से गैर हाजिर हो जा रहे हैं उनके विरुद्ध भविष्य में भी कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *