बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा: सुकमा जिला भाजपा अध्यक्ष हुंगा राम मरकाम द्वारा कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा पर किए टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजू साहू ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के 15 साल के राज में शराब खूब फला फूला गांव-गांव में शराब बिकते थे पूरे प्रदेश में असीमित देशी और विदेशी शराब दुकान थी लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा के मंशा के अनुरूप कांग्रेस सरकार पूर्ण शराबबंदी के लिए प्रतिबद्ध है शराब दुकानें की संख्या में कटौती करना गांव-गांव में शराब बेचने वाले कोचिए पर नकेल कसना एवं शराबबंदी के लिए कमेटी बनाकर कांग्रेस सरकार शराबबंदी की दिशा में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि हुंगा जी को अपनी जानकारी पुख्ता करके ही आरोप-प्रत्यारोप लगाने चाहिए उन्होंने कहा कि शायद हूंगा जी को जानकारी नहीं है कि 18 से 45 साल के लोगों के निशुल्क वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार ने हाथ खींच ली है लेकिन छत्तीसगढ़ की संवेदनशील सरकार ने अपने दम पर 18 से 45 साल के लोगों को निशुल्क वैक्सिन लगा रही है कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के लोग भूख ना रहे इसकी चिंता करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने दो महीने का सुखा राशन एकमुश्त वितरित कर रही है यह भी जानकारी शायद भाजपा जिला अध्यक्ष हुंगा राम मरकाम को नहीं है। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष हुंगा राम मरकाम को बिना तथ्य एवं जानकारी के ऊल -जुलूल आरोप लगाने से पहले अपनी जानकारी पुख्ता करने का सुझाव भी दिया।