प्रकाश नाग/केशकाल : छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमीन मेमन ने सभी से आग्रह किया है कोविड टीका के बारे में किसी भी प्रकार की भ्रांतियों को ध्यान में न रखते हुए सभी को कोविड टीका लगाना चाहिए। देशभर में कोरोना वायरस के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं, कोरोना के तेज़ी से बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए भी वैक्सीन लगवाने के निर्देश दे दिए हैं। इससे पूर्व सिर्फ 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग ही वैक्सीन लगवा सकते थे, लेकिन अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे।
तेज़ी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण बेहद जानलेवा साबित हो रहा है
मेमन ने कहा कि ‘कोविड’ वैक्सीन टीकाकरण क्रम में, हमने आज प्रथम टीका सपरिवार लगवाया। आप सभी से अपील है कि कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाए। अपनी बारी आने पर विश्वास और भरोसे से आगे बढ़े। क्योंकि तेज़ी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण बेहद जानलेवा साबित हो रहा है, ऐसे में 45 वर्ष से अधिक के अलवा युवाओं के लिए भी वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी हो गया है। क्योंकि वैक्सीनेशन के बाद गंभीर बीमारी और उससे मौत होने का खतरा काफी कम हो जाता है। युवाओं के लिए वैक्सीन लगवाना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि युवा तेजी से कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं. वैक्सीन लगवाने से कोरोना फैलने का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है और लोग सामान्य जीवन की ओर बढ़ सकते हैं। कई देशों में भी देखा गया है कि वैक्सीनेशन के बाद लोग सामान्य जीवन की ओर बढ़ने लगे हैं. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक, देश की 38 फीसदी आबादी 19 से 44 उम्र के लोगों की है। “वैक्सीन को लेकर पहले हिचकिचाहट सब में थी, लेकिन जैसे-जैसे कोविड हावी हुआ तो लोगों को एहसास हो गया कि वैक्सीनेशन लेना बेहद जरूरी है। वैक्सीन लेने की वजह से वो लोग क्रिटिकल नहीं हुए हैं और उनका इलाज घर पर हो गया है।
केंद्र सरकार को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाना चाहिए
इन हालातों को मद्देनजर रखते हुए दूसरी लहर में कोविड का वायरस युवाओं पर भी हावी हो रहा है। अगर सरकार वैक्सीन की सुविधा दे रही है, तो इसमें बिल्कुल भी हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। हर व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए कोविड वैक्सीन को लेकर ये नहीं सोचना चाहिए कि इसको लेकर कोई तकलीफ होगी। जैसे हर वैक्सीन के थोड़े बहुत सिर दर्द या बुखार कुछ लोगो को होता हैं. लेकिन हमने देखा है कि वैक्सीनेशन लेने के बाद कोई गंभीर रूप से बीमार नहीं हुआ है। मैं आशा करता हूं कि केंद्र सरकार पर्याप्त मात्रा में प्रदेशो को वैक्सीन उपलब्ध कराए, क्योंकि कोरोना जिस तरह से फैल रहा है ऐसे में शुरुआती वैक्सीनेशन के साथ कोविड-19 के सभी नियमों का पालन ही हमें इन बीमारियों से सुरक्षित रख सकता है मेरा अग्राह सभी से है नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों अध्यक्ष व पार्षद ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों त्रिस्तरीय पंचायती राज के सभी सम्मानित निर्वाचित प्रतिनिधि पहले तो खुद लगाए फिर अपने अपने क्षेत्रो में आमजनों को वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करे कोविड की वैक्सीन इस बीमारी से होने वाली मृत्यु को रोकने में शत प्रतिशत प्रभावी है। इसे लगाने के बाद यदि व्यक्ति को संक्रमण होता है तो भी वह गंभीर प्रकार का नही होगा। अमीन मेमन से सभी से यह भी आग्रह किया है जरूरी न हो तो घर से न निकले शासन के निर्देशों का अवश्य पालन करे घर पर रहे सुरक्षित रहे।