तापस सन्याल/भिलाई : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू न केंद्र सरकार और प्रदेश के भाजपा नेता को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे अनशन बयान बाजी कर अपनी राजनीति को चमकाने की कोशिश ना कर प्रदेश की ओर से केंद्र सरकार वैक्सीन की कमी ना हो इस पर ध्यान दें क्योंकि केंद्र में भाजपा की सरकार है l इतनी बड़ी विपत्ति कोरोनामैं भी अपनी राजनीति चमकाने का काम भाजपा के लोग कर रहे हैं जहां प्रदेश सरकार के साथ-साथ इन्हें भी आम जनमानस के सहयोग के लिए सामने आना था क्योंकि यही आम जनमानस है जिसने पिछले 15 साल आपको सत्ता में रखा था l मगर सत्ता से उतरते ही इनका चेहरा देखने लगा और इतनी बड़ी विपत्ति के बीच में भी यह अपनी झूठी राजनीति चमकाने में अग्रसर हैवहीं प्रदेश केकांग्रेस सरकार कोविड-19 फेस वन में जहां पूरे भारत में एक अच्छा खासा पहचान बनाई थी संक्रमण की संख्या छत्तीसगढ़ में बहुत कम था मगर फेस टू की लहर में संक्रमण की संख्या कुछ बड़ी थी जिसे नियंत्रण करने में प्रदेश सरकार पुरजोर कोशिश की एक अच्छे एडमिनिस्ट्रेटर की तरह आज संक्रमण की संख्या धीरे-धीरे प्रदेश में कम होते जा रहा है इसके लिए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है आम जनमानस को मैं संदेश देना चाहता हूं कि आप सोशल डिस्टेंस का पालन करें मुंह में मार्क्स का उपयोग करें सैनिटेरिया साबुन का उपयोग करें l
केंद्र सरकार वैक्सीन की कमी ना हो इस पर ध्यान दें : राजेंद्र साहू
