हमारे संवाददाताओं से मिली जानकारी के मुताबिक बेमौसम बरसात से रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कटाई-मिंजाई पूरी तरह से प्रभावित है, लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे किसानों की धड़कने बढ़ गई है। वहीं गर्मी के इस मौसम में बरसात की तरह लगातार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित है। चार दिनों से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। 11 मई की सुबह मौसम खराब होने के साथ करीब एक घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई। वहीं तेज गर्जना जारी है। सड़कों व गलियों में सन्नाटा है। वहीं खराब मौसम का विपरीत असर लोगों की सेहत पर पड़ने लगा है। कई लोग सर्दी, खांसी, बुखार जैसे मौसमी बीमारी से अब परेशान है, ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर मंडराने लगा है।
किसानों को भारी नुकसान : प्रदेश में बारिश से टूटी किसानों की कमर, रबी फसल खराब, खेतों पर गिरी धान फसल, जनजीवन प्रभावित
