(दंतेवाड़ा ब्यूरो) खिरेंद्र ठाकुर l दन्तेवाड़ा जिले में विभिन्न कृषि आदान सामग्री जैसे-बीज, कीटनाशक औषधि, कल्चर, कृषि यंत्र आदि के भण्डारण, वितरण, गुण नियंत्रण एवं कीट व्याधि नियंत्रण व्यवस्था के लिए कृषि विभाग के उप संचालक कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07856252360 है।नियंत्रण का प्रभारी, सहायक संचालक कृषि, श्री आर.एस.नाग को बनाया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 7974784088 है। सहायक प्रभारी अधिकारी के.एस रेड्डी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, मोबाईल नम्बर 9406088876 है। नियंत्रण कक्ष के सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, परमेश्वर गोरे, मोबाईल नम्बर 6267222193 है। कृषि से सम्बन्धित किसी भी प्रकार से समस्या आने पर समाधान हेतु दिये गये मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर उचित मार्गदर्शन व समाधान प्राप्त कर सकते हैं। जिले के सभी लेंप्स में बीज का भंडारण किया गया है। इच्छुक किसान केसीसी के माध्यम से बीज ले सकते हैं।
- ← बाढ़ आदि विपत्तियों से निपटने आवश्यक व्यवस्था करने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर सोनी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को अब मिला सरकार का सहारा, आप भी बन सकते हैं किसी बच्चे के मददगार →