क्राइम वॉच

रकम कलेक्शन करने वाले कंपनी में चोरी करने वाले 1 अपचारी बालक सहित 9 आरोपी़ गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Share this
  • आरोपियो से चोरी गई रकम 28,25,300 रूपये जप्त
  • चोरी का मास्टरमाइंड निकला CMS कम्पनी का पूर्व कर्मचारी भाटापारा, पलारी और रायपुर के साथियो के साथ मिलकर दिया चोरी कि घटना को अंजाम
  • घटना के सूचना के 72 घण्टे के भीतर ही भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए किया गया मामले का खुलासा

दिनेश वाजपेयी/भाटापारा : रकम कलेक्शन करने वाले कंपनी में चोरी करने वाले 1 अपचारी बालक सहित कुल 09 आरोपियों को भाटापारा पुलिस ने गिरफतार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी नजीम खान सी.एम.एस इन्फो सिस्टम लिमिटेड छत्तीसगढ़ के हेड ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03/05/2021 को सी.एम.एस शाखा भाटापारा महारानी चौक मेें है जहा पर बलौदाबाजार भाटापारा क्षेत्र के शराब भट्टी के बिक्री नकदी रकम का कलेक्शन कर रखा जाता है। दिनांक 03/05/2021 के दोपहर 12ः00 बजे से रात्रि 08 बजे के मध्य कोई 02 अज्ञात चोर द्वारा दो बैग मे रखे रकम अनुमानित रूप से बिल रसीद सहित 20- 25 लाख रूपये लगभग को चोरी कर ले गया। सही रकम की जानकारी बिल रसीद मिलने पर मिलान कर दिया जाएगा की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा में अप क्र 168/21 धारा 380, 454, 34 भा.द.वि पंजीबद्व किया गया।

मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री इन्दिरा कल्याण एलेसेला के द्वारा आरोपियो को जल्द से जल्द पकडने कडे निर्देश दिये गये तथा उनके द्वारा स्वयं मामले का सतत मॉनिटरिंग किया गया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा के.बी.द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन एवम थाना प्रभारी भाटापारा शहर उप निरीक्षक रोशन राजपूत , तथा उप निरीक्षक हितेश जंघेल का पृथक पृथक टीम बनाकर आरोपियो के पता तलाश करते हुये लगभग 15 अलग अलग स्थानो के लगभग 40-50 CCTV फुटेज को चेक कर तथा तकनिकी सहायता के माध्यम से संदेहियों/आरोपियो चिन्हाकित कर पकडा गया।

घटना का मास्टर माईन्ड पूर्व सी.एम.एस कर्मचारी मनोज देवांगन निकला जिसने चोरी की घटना को कई माह पूर्व से प्लानिंग कर लाकर रूम का चाबी का डुप्लीकेट बनाया और कम्पनी के काम से रिजाईन दिया। जिसने बाद मौका देखते हुये अपने रायपुर भाटापारा, पलारी के साथियो के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दिनांक 03/05/2021 को योजनाबद्व तरीके से मनोज उर्फ छोटु देवांगन, मन्नु साहू, राजा उर्फ हितेश निर्मलकर, उमाकांत गुप्ता, मालिकराम देवांगन, छोटु उर्फ बच्चा साहू एव अपचारी बालक घटना स्थल के पास पहुचे। कुछ लोग निगरानी एवं रेकी कर रहे थे एवं राजा उर्फ हितेश निर्मलकर, उमाकांत गुप्ता मुह मे गमछा बांध कर कम्पनी के वाल्ट रूम में प्रवेशद्वार का पूर्व से डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर ताला खोलकर अंदर घुसकर दो बैग के रखे नकदी रकम को चोरी कर ले गये । भाटापारा पुलिस द्वारा वाल्ट रूम का CCTV कैमरा चेक करने पर आरोपियो द्वारा वाल्ट रूम में घुसते ही कैमरे को बंद करते दिखे लेकिन आरोपी मुंह बांधे होने से चेहरे को पहचानना मुश्किल था। बारिकी के चेक करने पर एक आरोपी के हाथ में ताला व चाबी हाथ मे पकडे होना व वाल्ट रूम मे रखे बैग को अलग अलग छाटते दिखने पर कम्पनी के किसी सदस्य की संलिप्तता का संदेह होने पर सभी संबंधित कर्मचारी जो वाल्ट रूम का चाबी रखते है तथा पूर्व कर्मचारी से बारिकी सें पूछताछ किया गया।

जिसमें शक के आधार पर मनोज देवांगन से भी पूछताछ किया गया। लेकिन शातिर आरोपी मनोज देवांगन द्वारा गोल मोल जवाब दिया गया। तकनिकी सहायता व CCTV कैमरे में दिखने वाले अन्य संदिग्ध की पहचान कर पूछताछ किया गया। कडाई से पूछताछ करने पर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुये पुरे घटना का खुलासा करते हुऐ अपने सभी साथियो का नाम बताया गया। भाटापारा पुलिस द्वारा कडी दर कड़ी जोडते हुये 01 अपचारी बालक सहित कुल 09 आरोपियों से चोरी की कुल नकदी रकम 2825300 रू, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व मोबाइलफ़ोन ,पहने कपडो को बरामद कर गिरफ्तार कर आरोपियो को जेल दखिल किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शहर उप निरीक्षक रोशन राजपूत, उप निरीक्षक हितेश जंघेल, सउनि ओम साहू, प्र.आर. नरेन्द्र निषाद, आरक्षक बिजेद्र निराला, गौरीशंकर कश्यप, नाथूराम निषाद, श्रीचंद ध्रुव, राकेश ठाकुर, द्वारिका साहू, सायबर सेल बलौदाबाजार आरक्षक कुमार जायसवाल का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम
01. मनोज उर्फ छोटु देवांगन पिता सुखउराम देवांगन, उम्र 23 वर्ष, सा. गुरूनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
02. मन्नु साहू पिता सुकदेव साहु, उम्र 23 वर्ष, सा. गुरूनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
03. हरिशंकर उर्फ बाउ देवांगन पिता राजकुमार देवांगन, उम्र 27 वर्ष, सा. ग्राम पलारी वार्ड नं 09 थाना पलारी
04. हेमंत देवांगन पिता मालिकराम देवांगन ,उम्र 23 वर्ष, सा. सकरी थाना सिटी कोतवाली
05. राजा उर्फ हितेश निर्मलकर पिता स्व. दीनबंधु निर्मलकर, उम्र 23 वर्ष, सा. भाटागांव वार्ड नं. 61 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर
06. उमाकांत गुप्ता पिता विष्णु गुप्ता, उम्र 30 वर्ष, सा. भाटागांव गणेश चैक के पास थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर
07. मालिकराम देवांगन उर्फ छोटु पिता अवधराम देवांगन, उम्र 32 वर्ष, सा. ग्राम पलारी वार्ड नं 09 थाना पलारी
08. छोटू उर्फ बच्चा साहू पिता मोहन साहू, उम्र 20 वर्ष, सा. गुरूनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
09 नाबालिक अपचारी बालक

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *