प्रांतीय वॉच

अंचल में बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद

Share this
  • पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवधराम साहू ने अपर कलेक्टर गरियाबंद व अनुविभागीय छुरा को दूरभाष से अवगत कराकर मुआवजा राशि दिलाने की मांग की
यामिनी चन्द्राकर/छुरा : अंचल में कल बेमौसम हुई अचानक बारिश और ओले ने क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की परेसानी बढ़ा दी है।छुरा क्षेत्र के खड़मा औऱ कुरेकेरा इलाके के 80℅ प्रतिशत किसानों ने रवि फसल में अपने खेतों में धान लगाया था जो कल शाम को हुई बारिश के साथ ओले गिरने की वजह से बर्बाद हो चुकी है क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों में रवि फसल धान लगाया है पहले भी किसान बिजली विभाग के अघोषित बिजली कटौती व लोवोल्टेज के चलते काफी परेसान थे जैसे तैसे करके किसानो द्वारा अपनी फसल को बचा रखा था और अब पक चुके धान को काटने का समय मे ओला वृष्टि व बारिश के चलते किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है।खड़मा क्षेत्र के किसान व पूर्व जनपद अध्यक्ष अवधराम साहू ने कल बारिश व ओले गिरने के कारण हुई फसल नुकसान के सम्बंध में गरियाबंद जिले के अपर कलेक्टर श्री चौरसिया साहब व छुरा अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम से दूरभाष पर चर्चा कर क्षेत्र में हुए फसल नुकसान से उन्हें अवगत कराते हुए क्षेत्र के किसानो को फसल नुकसान का मुवावजा दिलाने अनुरोध किया है श्री साहू ने बताया कि क्षेत्र के 80℅ प्रतिशत किसानों ने कड़ी मेहनत कर अपने खेतों में रवि फसल में धान लगाया था पहले बिजली विभाग की बेरुखी के चलते किसान परेसान थे तो वही कल शाम अचानक हवा तूफान के साथ बारिश के साथ ओला गिरने के कारण किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है इस सम्बंध में गरियाबंद अपर कलेक्टर व अनुविभाविय अधिकारी ने पटवारी भेजकर अतिवृष्टि से फसल नुकसान का मुआयना करने की बात कही है।किसानों की फसल नुकसान को लेकर क्षेत्र की जनपद सदस्य छुरा लगनी अवध साहू ने गरियाबंद कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर, प्रथम पंचायत मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को पत्र लिखकर छुरा क्षेत्र में बारिश व ओले गिरने की वजह से किसानों को पहुची क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *