पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : जिले बलौदाबाजार के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम पंचायत बया वनांचल क्षेत्र से सरपंच श्रीमती दीपांजलि मनी राम पंकज से विभिन्न गतिविधियों को लेकर अवगत होने पर उन्होंने बताया कि कल 8 मई 2021 को सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि बार नयापारा क्षेत्र के ग्राम गाबौद के पत्रकार मत्थामणी प्रधान की निधन हो गई है।
उनके चार बच्ची तथा उनकी पत्नी और मां के पास विगत दो दिनों से राशन नहीं होने के कारण भूखे प्यासे है I
उपरोक्त बात की सत्यता परखने बया सरपंच प्रतिनिधि और वरिष्ठ पत्रकार कांग्रेस वनांचल क्षेत्र से मनी राम पंकज ने फोन नंबर लेकर श्री प्रधान के परिजनों से बात की तो उन्हे जानकारी सही मिले। पीड़ित परिवार ने बताया ग कि उनके परिवार दो दिन से जल ग्रहण कर प्राणों की रक्षा करते आ रहे है। घर में खाने को कुछ भी राशन सब्जी जरूरत की आवश्यक सामग्री नहीं है I
मानवता की परिचय देते हुए श्री पंकज ने हमेशा की तरह फिर इस कोविड 19 महामारी संक्रमण काल लाकडाउन 144 धारा लागू की दौरान सामाजिक दूरियां बना सावधानी बरत मास्क पहनने सेनेटाइजर उपयोग कर सभी ग्राम वासियों और क्षेत्र वासियों को जागरूकता करते हुए अपील भी करते रहे हैं।
मनीराम पंकज सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बया द्वारा एक कलम के सिपाही रहे श्री प्रधान के पीड़ित परिवार को उनके ग्राम गबौध में मृतक मंथमणी प्रधान के परिवार को 1 माह का राशन व 500 रूपए नगद सहयोग दी गई। मनी राम पंकज ने पीड़ित परिवार को कोई भी जरूरत पड़ने और समस्या होने पर अवगत कराने की बात भी कही।
वनांचल क्षेत्र में श्री पंकज जी निरंतर सार्थक प्रयास करते हुए सर्व समाज के लोगों के बीच उनके दुख सुख में सहभागिता निभाते रहे हैं। विधान सभा क्षेत्र बलाईगढ़ के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत बया जिले बलौदाबाजार और जनपद पंचायत, विकास खंड व तहसील कसडोल में स्थित हैं। जहां के मूलभूत सुविधाओं विभिन्न गतिविधियों समस्याओं की लेकर चाहे सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र से हो या पत्रकारिता करते हुए भी पहल करने मनी राम पंकज जी हमेशा तत्पर रहते हैं।
वे वनांचल क्षेत्र बया के सरपंच श्रीमती दीपांजलि पंकज की प्रतिनिधित्व करते हुए कांग्रेस सरकार में वरिष्ठ नेता माने जाते रहे हैं साथ ही प्रदेश स्तर पर अनुसूचित जाति विभाग के पार्टी के पदों पर आसीन हो अपने जिम्मेदारियों को पूरे लगन से करते रहे हैं। दो बार से
पूर्व कसडोल विधायक राजकमल सिंघानिया के विधायक प्रतिनिधि रहें। पूर्व बिलाईगढ़ विधायक रहे डॉ.शिवकुमार डहरिया जी वर्तमान नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री के विधायक प्रतिनिधि रहें।
वर्तमान में भी श्री पंकज जी जन प्रतिनिधित्व करते हुए मंत्री जी के विश्वस्थ करीबी माने जाते हैं।
श्री प्रधान जी पत्रकार के निधन पर उनके पीड़ित परिजनों को कोविड़ 19 महामारी संक्रमण काल लाकडाउन 144 धारा लागू के विषम परिस्थितियों में साहस जुटा राशन और नगद राशि दे सहयोग करने पर श्री पंकज को श्री प्रधान के परिजनों ने धन्यवाद दी है।
पत्रकार के निधन पर उनके परिजनों को बया सरपंच ने राशन और नगदी राशि दे सहयोग की
