नई दिल्ली : कोरोना महामारी इन दिनों लोगों की सांसों पर संकट बनी हुई है. देश के तमाम राज्य लॉकडाउन के सहारे कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. देश के ज्यादातर राज्य कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन को कारगर हथियार मान रहे हैं. कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है और कई राज्य कड़ा लॉकडाउन लगाने की तैयारी में हैं. देश के ज्यादातर राज्यों में जारी पाबंदियों के बीच कोशिश यही है कि किसी तरह कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाई जाए, ताकि लोगों की जिंदगियों पर आया ये संकट कम किया जा सके.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,66,161 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,26,62,575 हो गई है. वहीं, 3,754 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,46,116 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,45,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,86,71,222 है.
यूपी में 17 मई तक लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच योगी सरकार ने 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही प्रदेश में अब 20 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं चलेंगी. हालांकि इमरजेंसी सेवाओं, वैक्सीनेशन के लिए छूट पहले जैसे ही जारी रहेगी. दरअसल लॉकडाउन लगने के बाद यूपी में नए कोरोना केस तेजी से घट रहे हैं. राहत की बात ये भी है कि प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. यूपी में पिछले 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं, वहीं, कोरोना से 296 लोगों की मौत हुई है.
zउत्तराखंड में 18 मई तक कर्फ्यू
उत्तराखंड में कोरोना ने खतरे की घंटी बजा दी है. 24 घंटे में अबतक सबसे ज्यादा 180 लोगों की मौत हुई है. खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 11 मई से 18 मई तक सख्त कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इस दौरान…
– राज्य में 11 मई सुबह 6 बजे से 18 मई सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.
– सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट मिलेगी.
– खाने पीने की दुकानें सिर्फ एक बजे तक ही खुलेंगी.
– फल, सब्जियां, डेयरी उत्पाद की दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी.
– शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, जिम, थिएटर, असेंबली हॉल, बार, शराब की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी.
दिल्ली में सख्त लॉकडाउन
कोरोना के घटते मामलों के बीच दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 17 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा और इस बार लॉकडाउन में और ज्यादा सख्ती बरती जाएगी.
– लॉकडाउन में मेट्रो सेवाएं भी बंद रहेंगी.
– होटल मैरिज हॉल में शादी की इजाजत नहीं.
– घर में शादी की इजाजत, 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल.
– इसके साथ टेंट और डीजे वालों को एडवांस वापस करना होगा.
बिहार में शादी में भी कर्फ्यू लागू
बिहार में नीतीश कुमार ने 4 मई से 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है. पूरे राज्य में धारा 144 लगाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान…
– शाम 4 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी
– शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
– कोरोना से होने वाली मौत का अंतिम संस्कार राज्य सरकार कराएगी
– शादी समारोह में भी अब अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे
– रात 10 बजे के बाद शादी में भी रात्रि कर्फ्यू, डीजे पर बैन
– अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे
– खुली रहेंगी दवा और दूध की दुकानें
– पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे
– औद्योगिक प्रतिष्ठान में निर्माण कार्य जारी रहेंगे
– ई-कॉमर्स से जुड़ी सारी गतिविधियां जारी रहेंगी
– ठेले वाले फल और सब्जी बेच सकेंगे
– होटल या खाने की दुकान से रात 9 बजे तक ही घर ले जा सकेंगे खाना
राजस्थान में 24 मई तक लॉकडाउन, शादी समारोह पर रोक
राजस्थान में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. यहां बाड़मेर में 2 हजार गांव कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वहीं अन्य जिलों में भी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. संकट बढ़ता देख गहलोत सरकार ने 10 मई यानी आज से 24 मई तक लॉकडाउन लगा दिया है. साथ ही इस दौरान 31 मई तक शादी-विवाह समारोह पर भी रोक लगा दिया गया है.
– मैरिज गार्डन, हॉल व होटल शादी के लिए बंद रहेंगे.
– घर पर 11 लोगों की मौजूदगी में विवाह की अनुमति दी गई है.
– हॉल मालिकों और टेंट वालों को बुकिंग का पैसा लौटाना होगा.
– मनरेगा के कार्य स्थगित रहेंगे.
– सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.
– निजी एवं सरकारी परिवहन के साधन पूरी तरह बंद रहेंगे.
– मेडिकल, अन्य इमरजेंसी सेवाओं को छूट.
– एक जगह से दूसरी जगह जाने पर भी प्रतिबंध.
– बाहर से आने वालों को आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट देना होगा.
कर्नाटक में दो हफ्ते का लॉकडाउन
जबरदस्त कोरोना संकट से जूझ रहे कर्नाटक में दो हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके तहत 24 मई की सुबह 6 बजे तक सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट दी जाएगी.
– कर्नाटक में मेट्रो, बस, टैक्सी सेवा बंद
– कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज भी बंद
– सिर्फ ऑन लाइन कक्षाएं चलेंगी
– सिनेमा, शॉपिंग मॉल, स्टेडियम और स्वीमिंग पूल भी बंद
हिमाचल में कर्फ्यू, बसों पर लगी पाबंदी
हिमाचल प्रदेश में लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू के तहत नए प्रतिबंध लगा दिए हैं. प्रदेश में दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अब दिन में केवल 3 घंटे ही खुली रहेंगी. दुकानों के खुला रहने का समय जिलों के उपायुक्त निर्धारित करेंगे. ये नए प्रतिबंध 10 मई से सुबह 6 बजे से लागू होंगे. इसके अलावा 10 मई से प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन आगामी आदेशों तक बंद रहेगा और निजी वाहनों को आपात स्थितियों में ही आवाजाही की अनुमति दी जाएगी.
तमिलनाडु में संपूर्ण लॉकडाउन
तमिलनाडु में दो हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. यहां 24 मई की सुबह 6 बजे तक सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है. सीएम एमके स्टालिन ने कलेक्टर संग बैठक में लॉकडाउन का फैसला लिया. इन दो हफ्तों में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 14 जिलों पर मंत्रियों की खास नजर रहेगी.
– दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी किराना, राशन, मांस की दुकानें.
– बाहर से आने वालों को पहले ई-रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
– पर्यटन स्थलों की यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा.
कश्मीर में 17 मई तक कर्फ्यू
जम्मू कश्मीर में कोरोना के 4788 नए मामले आए हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 60 संक्रमितों की मौत हुई. इस बीच जम्मू कश्मीर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही नए आदेश के तहत यहां होने वाली शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में कटौती की गई है. नए आदेश के तहत अब शादी समारोह में सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
हरियाणा में 17 मई तक लॉकडाउन
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 13,548 नए मामले आए. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने एक और हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. प्रदेश में अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इससे पहले प्रदेश में 10 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था.
– शादी, अंतिम संस्कार में 11 लोग ही जुट सकेंगे.
– शादी घर पर या अदालत में ही हो सकती है.
– बारात ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
महाराष्ट्र में पाबंदियां जारी
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में भी संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखी गई है. कोरोना से सबसे ज्यादा जूझ रहे राज्य महाराष्ट्र में पाबंदियां 15 मई तक बढ़ाई गई हैं. इसके तहत सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है जिसमें एक स्थान पर 5 या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है. पाबंदियों से सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है.
– राज्य में एयरपोर्ट बंद नहीं होगा.
– लंबी दूरी ट्रेनें बंद नहीं होंगी.
– दफ्तरों में 10-15 फीसदी स्टाफ कर सकेंगे काम.
– दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुली रहेंगीं.
– ट्रांसपोर्टेशन पूरी तरीके से बंद नहीं होगा
– गैर जरूरी सफर करने वालों पर रोक.
– काम के लिए किए जाने वाले सफर के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी.
केरल में 16 मई तक पूर्ण लॉकडाउन
केरल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 16 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है. पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पाबंदी लगा दी गई है.
आंध्र में आंशिक लॉकडाउन
आंध्र प्रदेश में 6 मई से ही दो हफ्ते का आंशिक लॉकडाउन जारी है. बीमारी के प्रसार को रोकने के प्रयासों को और मजबूत करने के लिए 10 मई सुबह चार बजे से 24 मई सुबह चार बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा. पूरे प्रदेश में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है, जिसके तहत 4 लोग से ज्यादा एक जगह नहीं जुट सकते. साथ ही दुकानों को प्रतिदिन सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 तक खोलने की अनुमति होगी. दोपहर 12 बजे के बाद, केवल आपातकालीन सेवाओं को अनुमति दी जाएगी क्योंकि दोपहर 12 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.
एमपी में 15 मई तक कर्फ्यू
मध्य प्रदेश में 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. वहीं, राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और आम नागरिकों के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई को प्रात: 6 बजे तक बढ़ा दी गई है.
– कर्फ्यू के दौरान मनरेगा काम बंद रहेगा.
– उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध.
– शादी में भीड़ इकट्ठी करने पर सख्त कार्रवाई होगी.
– इंदौर में भवन निर्माण की गतिविधियों पर रोक.
– प्रदेश में दवाई की दुकानें खुली रहेंगी.
– ट्रेन, बस और विमान से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने की छूट.
झारखंड में 13 मई तक पाबंदी
झारखंड में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 13 मई तक बढ़ा दिया गया है. राज्य में सबसे पहले ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ के तहत 22 अप्रैल को पांबदियां लागू की गई थी. नए नियमों के मुताबिक राज्य सरकार के कार्यालयों को छोड़कर सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान दोपहर दो बजे तक ही खुलेंगे. राज्य सरकार के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य लोगों को दोपहर तीन बजे तक आवाजाही की इजाजत होगी.