प्रांतीय वॉच

सीईओ जिला पंचायत ने किया ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का निरीक्षण

Share this
  • टीकाकरण के लिए आये ग्रामीणों की प्रशंसा की, इन्हें प्रोत्साहित कर रहे पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा भी की

तापस सन्याल/दुर्ग : कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए टीकाकरण सबसे अहम है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के हितग्राहियों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में हितग्राही टीकाकरण केंद्रों में पहुंच रहे हैं। आज टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करने सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक भी बोरी पहुंचे। यहां पर उन्होंने व्यवस्थाएं देखी। श्री आलोक ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपने टीका लगाने का निर्णय लिया, यह बहुत अच्छी बात है कोरोना के दोनों टीके लगाने के बाद शरीर में पर्याप्त प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है कुछ देशों में जहां अधिकांश आबादी ने टीका लगवा लिया हैं वहां पर काफी हद तक कोरोना नियंत्रित किए जाने में सफलता मिल चुकी है। टीकाकरण का दायरा जितना अधिक बढ़ेगा और लोग जितनी संख्या में टीकाकरण के लिए रुचि दिखाएंगे। यह कार्यक्रम उतना ही सफल होगा और कोरोना नियंत्रण के लिए उतनी ही मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि यहां पर पुलिस प्रशासन भी टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। सीईओ जिला पंचायत ने बोरी के थाना प्रभारी श्री गौरव तिवारी की विशेष रूप से प्रशंसा की। श्री तिवारी लोगों को टीके लगाने के लिए प्रोत्साहित करते रहें हैं। श्री आलोक ने कहा कि हमें अपने परिवार जनों को भी टीके लगाने चाहिए तथा इसके साथ ही अपने सभी परिचितों को भी टीके लगाने के लिए कहना चाहिए। इस मौके पर सीईओ ने ग्रामीण जनों से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि मैंने कोविड के दोनों टीके लगाए हैं यह पूरी तरह सुरक्षित है आप1 सभी टीका लगाने आए हैं यह बहुत अच्छी बात है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *