प्रांतीय वॉच

से आक्सीजन-बॉडी फ्रिजर की सेवा मिल ही सभी समुदाय को, भाईचारे की अनूठी मिसाल कायम की सुपेला की मस्जिद नूर ने 

Share this

तापस सन्याल/भिलाई। मरकज सुपेला मस्जिद नूर की समिति के सदस्यों ने भिलाई की गंगा जमुना तहजीब को जिंदा मिसाल पेश कर कोरोना काल मे बेहिस (निस्वार्थ) होकर सेवा जतन कर मिसाल कायम की है। मस्जिद मे बॉडी फ्रिजर है। भिलाई जब कोरोना संक्रमण अपने ऊफान पर था और मृत्यु अकाल बनकर लोगों के परिवार मे आ खड़ी हो रही थी। ऐसे में जिस समाज के लोग डेड बाॅडी फ्रिजर मांगने आए उन्हें निशुल्क मस्जिद कमेटी ने दिया। मस्जिद से बॉडी फ्रिजर ले जाने वालों में प्रभास,गुप्ता परिवार, मौर्या परिवार और गिरिराव सहित 20 नाम मस्जिद के रजिस्टर मे दर्ज है। इसी तरह एक समय अस्पताल मे बेड नही था और आक्सीजन सिलेंडर की किल्लत ने भिलाई वासियों को सहमा दिया। इस बीच मरकज सुपेला मस्जिद नूर के कमेटी ने 45000 लागत की दो आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें खरीद कर निशुल्क लोगों के लिए देना शुरू किया। इसके साथ 2 अप्रैल से 15 सिलेंडर आक्सीजन भराकर प्रतिदिन जरूरत मंदो को निशुल्क देना प्रांरभ किया। पुरूषोत्तम देवांगन ओर रमेश गुप्ता बाबू भाई बेरला ,रांका सुपेला,फरीद नगर कृष्णा नगर से रात हो या  दिन लोग आते लेकर जाते या फोन करने पर समिति के सदस्यों द्वारा पहुंचा दिया जाता रहा। अब तक आक्सीजन सिलेंडर 100 से ऊपर परिवार को दिया जा चुका है। अभी भी मस्जिद मे सिलेंडर भरकर रखा गया है ताकि जरूरत मंदो को दिया जा सके। समिति के सदस्य सैयद असलम कहा कि हमारे नबी हजरत मोहम्मद सलल्ललाहु अलैहिस्सलाम ने इंसानियत की शिक्षा दी है, जिसमे लोगों की मदद करना भूखो को खाना खिलाना ,मुसाफिर को रात ठहरने की  जगह देना, भूले हुए को रास्ता बताना, जरूरतमंद को कपडा पहनाना, बीमार की आयादत करना यानि उसकी खैर खबर लेना सिखाया। इनको अपनाने से पृथ्वी मे सभ्य समाज का निर्माण होग

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *