(बचेली ब्यूरो) संदीप दीक्षित l स्व. दीपक कर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा एक वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । सभा के शुरुआत में स्व. दीपक कर्मा जी के चित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर, दो मिनट का मौन रखा गया । जिसके बाद संजय सिंह जी (राष्ट्रीय महामंत्री, इंटक) ने अपने विचार रखते हुए स्व. दीपक कर्मा के अवसान को कांग्रेस व इंटक के लिए अपूरणीय क्षति बताया । के.ए. पापाचन (वरिष्ठ कांग्रेसी) ने अपने विचार रखते हुए कहा कि युवा नेता का ऐसे चले जाना दंतेवाड़ा क्षेत्र व पूरे छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ी हानि है । इनके अलावा ए. के. सिंह (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, किरंदुल), पुष्प लता साहू (प्रदेश सचिव, इंटक), श्रीमती किरण जायसवाल (पार्षद), श्रीमती बीना साहू (पार्षद), आदि ने भी अपने विचार रखे ।कार्यक्रम में वंश बहादुर सिंह (भिलाई इंटक), संतोष दुबे (अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बचेली), मीना मंडावी (सरपंच, कोड़ेनार), तपन दास (जिला महामंत्री, कांग्रेस), श्रीमती इला पटेल, (पार्षद), अमृत टंडन (पार्षद), रतनी मंडावी (पार्षद), श्रीमती अनुपमा भद्रा, पीएल साहू, जफ़र अली, जोविन्स पापाचन, अरविंद गुप्ता, श्रीमती छाँया वेलडन, कृष्णा भंडारी, महेश मल्लाह, एल. रमेश, चंद्र कुमार मंडावी, तोमन रंजीत परीक्षा, राकेश लाल, एल. शेषनाथ, संतोष कुमार, अजय मंडल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस एवं इंटक के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी । कार्यक्रम का संचालन आशीष यादव (महामंत्री, मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन) ने किया ।