प्रांतीय वॉच

लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन 5800 जुर्माना, कोरोना पाॅजिटिव घूम रहा था मुहल्ले में, निगम अधिकारियों ने दी सख्त चेतावनी

Share this
  • पाॅजिटिव आए व्यक्ति के निवास निकट संचालित दुकान को कराया बंद

तापस सन्याल/रिसाली : कोरोना की चपेट में आने के बाद भी कुछ लोग खुद की और दुसरों की जान को जोखिम में डाल रहे है। होम आइसोलेशन होने के बाद भी मुहल्ले मंे घूम रहे है। इस तरह की शिकायत मिलने पर राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम की टीम मौहारी मरोदा पहुंची औरा कोरोना संक्रमित युवक को सख्त लहजे में घर पर रहने की अंतिम चेतावनी दी। रिसाली निगम के अधिकारियों ने युवक के प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों को जांच कराने की सलाह दी। दरअसल निगम के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि मौहारी मरोदा का युवक पाॅजिटिव है और वह क्वारेंटाइन में रहने के बजाय घूम रहा है। अधिकारियों ने शिकायत पर मौहारी मरोदा पहुंची और युवक को ढूंढ कर उसे घर पर रहने की हिदायत दी।

टंकी मरोदा के दुकान को कराया बंद
रिसाली नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने टंकी मरोदा में संचालित किराना दुकान को बंद कराया। दुकान के नजदीक ही कोरोना संक्रमित परिवार का निवास है। मुहल्ले वालों की आपत्ती के बाद निगम अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर दुकान बंद रखने के निर्देश दिए।
वसूला 5800 जुर्माना
लाॅकडाउन में नागरिकों को सुविधा देने नियमों में सुधार किया गया है। केवल गली मुहल्ले में संचालित किराना दुकान व आटा चक्की को खोलने की अनुमति दी गई है। इसके बाद भी कुछ दुकान संचालक बाजार क्षेत्र में दुकान खोल रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर निगम के अधिकारियों ने कुल 5800 अर्थदण्ड वसूल किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *